UPSC Prelims Results 2024 declared: यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक

Published : Jul 01, 2024, 08:03 PM ISTUpdated : Jul 02, 2024, 02:35 PM IST
UPSC Prelims Results 2024 declared

सार

UPSC Prelims Results 2024 declared: यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिये गये हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPSC Prelims Results 2024 declared: संघ लोक सेवा आयोग ने 1 जुलाई को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षाओं में सफल हुए हैं, वे अब अगले राउंड यूपीएससी सीएसई मेन्स 2024 में शामिल होने के पात्र हैं। मेन्स में सफल कैंडिडेट पर्सनालिटी टेस्ट राउंड में शामिल होंगे।

UPSC Prelims Results 2024 direct link here

DAF-I को लेकर ऑफिशियल नोटिस में कही गई ये बात

आयोग की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि सफल उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है। परीक्षा के नियमों के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा। DAF भरने की तारीखें और महत्वपूर्ण डिटेल की जानकारी भी दी गई है।

कब हुई थी यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 16 जून को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन के दो पेपर शामिल थे। परीक्षा 400 मार्क्स की थी।

यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स पासिंग मार्क्स

यूपीएससी की ओर से पहले दी गई जानकारी के अनुसार सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम के जेनरल स्टडीज पेपर- II और कुल में 33% के न्यूनतम योग्यता अंकों के मानदंड के आधार पर सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट तैयारकी गई है।

1056 रिक्तियां पर होगी बहाली

यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) शामिल हैं। कुल रिक्तियों में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं।

यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना जरूरी डिटेल दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें

GATE 2025 सिलेबस, एग्जाम पैटर्न समेत डिटेल जारी, IIT Roorkee आयोजित करेगा एग्जाम

IBPS क्लर्क 6148 वैकेंसी के लिए ibps.in पर आवेदन शुरू, 28 वर्ष तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट करें आवेदन, Link

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे