UPSC Prelims Result 2024 Date: सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट कब आयेगा, upsc.gov.in पर कैसे चेक करें?

Published : Jul 01, 2024, 06:27 PM IST
UPSC CAPF 2024 Date

सार

UPSC Prelims Result 2024 Date: यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही किये जाने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPSC Prelims Result 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जून में आयोजित यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जायेगी। एग्जाम के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पिछले साल के रुझान की बात करें तो साल 2022 में परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी और रिजल्ट की घोषणा 12 जून को की गई थी।

UPSC Prelims 2024: कब हुई थी परीक्षा

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 परीक्षा का आयोजन 16 जून को हुआ और अब कैंडिडेट बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 जेनरल स्टडीज पेपर 1 और पेपर 2 के लिए दो शिफ्ट में कुल 400 मार्क्स के लिए आयोजित किया गया था। परीक्षा के सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप थे जिनमें चार विकल्प दिये गये थे।

UPSC Prelims 2024 रिजल्ट के बाद आगे क्या

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 में सेलेक्ट किये गये कैंडिडेट यूपीएससी सीएसई मेन्स राउंड में शामिल होने के पात्र होंगे। मेन्स राउंड में परीक्षा के दो भाग हैं। पहला लिखित परीक्षा और इसमें शॉर्ट लिस्ट किये गये कैंडिडेट के लिए पर्सनालिटी टेस्ट राउंड का आयोजन होता है। नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीएससी सीएसई मेन्स 2024 टेंटेटिव डेट 20 सितंबर है।

यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब अपना रिजल्ट चेक और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें

12वीं पास के लिए हरियाणा पुलिस में बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल के 6000 पदों के लिए hssc.gov.in पर करें आवेदन, चेक करें योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस, कटऑफ

रेलवे टीटीई था यह क्रिकेटर, 6 हजार थी सैलरी, आज 1040 Cr का मालिक

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग