IBPS क्लर्क 6148 वैकेंसी के लिए ibps.in पर आवेदन शुरू, 28 वर्ष तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट करें आवेदन, Link

Published : Jul 01, 2024, 05:31 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 05:32 PM IST
IBPS Clerk Recruitment 2024 Direct link

सार

IBPS Clerk Recruitment 2024: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ibps.in पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से क्लर्क भर्ती (सीआरपी क्लर्क XIV) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 21 जुलाई तक ibps.in पर सबमिट कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के माध्यम से राज्य भर में भाग लेने वाले 11 बैंकों के ब्रांचेज में 6,148 वैकेंसी हैं।

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 इंपोर्टेंट डेट

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 1 से 21 जुलाई
  • एप्लीकेशन फीस पेमेंट: 21 जुलाई तक
  • प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी): 12 से 18 जुलाई
  • प्रीलिम्स के लिए कॉल लेटर डाउनलोड: अगस्त 2024
  • ऑनलाइन परीक्षा - प्रारंभिक: अगस्त, 2024
  • ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट - प्रारंभिक: सितंबर, 2024
  • मेन्स के लिए कॉल लेटर डाउनलोड: सितंबर/अक्टूबर, 2024
  • ऑनलाइन परीक्षा - मुख्य: अक्टूबर, 2024
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट: अप्रैल 2025

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 में शामिल बैंक

नीचे दिये गये बैंक आईबीपीएस क्लर्क 2024 में भाग ले रहे हैं-

  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • केनरा बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • इंडियन बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक

आईबीपीएस क्लर्क 2024: आयु सीमा

1 जुलाई 2024 को, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होनी चाहिए। यानि उम्मीदवार का जन्म 02.07.1996 से पहले और 01.07.2004 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी गई है।

आईबीपीएस क्लर्क 2024: शैक्षिक योग्यता

पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के दिन उम्मीदवारों के पास डिग्री प्रमाणपत्र होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर सिस्टम को चलाने और काम करने का नॉलेज अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन में प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, डिग्री होनी चाहिए या हाई स्कूल या कॉलेज स्तर पर एक विषय के रूप में कंप्यूटर या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की हो। उम्मीदवारों को उस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा की जानकारी हो जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2024 Direct link

आईबीपीएस क्लर्क 2024: आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले ibps.in पर जाएं।
  • अब आईबीपीएस क्लर्क रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, सबमिट करें और अपना लॉगिन डिटेल प्राप्त करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, यदि जरूरी हो तो डॉक्यूमेंट अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस भरें।
  • अपना फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें

12वीं पास के लिए हरियाणा पुलिस में बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल के 6000 पदों के लिए hssc.gov.in पर करें आवेदन, चेक करें योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस, कटऑफ

रेलवे टीटीई था यह क्रिकेटर, 6 हजार थी सैलरी, आज 1040 Cr का मालिक

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?