IBPS Clerk Recruitment 2024: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे योग्य उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ibps.in पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
IBPS Clerk Recruitment 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से क्लर्क भर्ती (सीआरपी क्लर्क XIV) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 21 जुलाई तक ibps.in पर सबमिट कर सकते हैं। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के माध्यम से राज्य भर में भाग लेने वाले 11 बैंकों के ब्रांचेज में 6,148 वैकेंसी हैं।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 इंपोर्टेंट डेट
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 में शामिल बैंक
नीचे दिये गये बैंक आईबीपीएस क्लर्क 2024 में भाग ले रहे हैं-
आईबीपीएस क्लर्क 2024: आयु सीमा
1 जुलाई 2024 को, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होनी चाहिए। यानि उम्मीदवार का जन्म 02.07.1996 से पहले और 01.07.2004 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी गई है।
आईबीपीएस क्लर्क 2024: शैक्षिक योग्यता
पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के दिन उम्मीदवारों के पास डिग्री प्रमाणपत्र होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर सिस्टम को चलाने और काम करने का नॉलेज अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन में प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, डिग्री होनी चाहिए या हाई स्कूल या कॉलेज स्तर पर एक विषय के रूप में कंप्यूटर या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की हो। उम्मीदवारों को उस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा की जानकारी हो जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं।
IBPS Clerk Recruitment 2024 Direct link
आईबीपीएस क्लर्क 2024: आवेदन कैसे करें
ये भी पढ़ें
रेलवे टीटीई था यह क्रिकेटर, 6 हजार थी सैलरी, आज 1040 Cr का मालिक