12वीं पास के लिए हरियाणा पुलिस में बंपर वैकेंसी, कांस्टेबल के 6000 पदों के लिए hssc.gov.in पर करें आवेदन, चेक करें योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस, कटऑफ

Published : Jul 01, 2024, 04:47 PM IST
Haryana Constable Recruitment 2024

सार

Haryana Constable Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के कुल 6000 पदों पर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 8 जुलाई, 2024, रात 11:59 बजे तक है।

Haryana Constable Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से हरियाणा पुलिस में 6000 कॉन्सटेबल पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 8 जुलाई, 2024, रात 11:59 बजे तक है।

महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की कुल 6000 रिक्तियों में से 5000 पद पुरुष कांस्टेबल (जेनरल ड्यूटी) के लिए और 1000 पद महिला कांस्टेबल (जेनरल ड्यूटी) के लिए हैं।

Haryana Constable Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता

  • कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक पास हो।
  • नोटिफिकेशन में बताया गया है कि हायर एजुकेशन के लिए उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा।

Haryana Constable Recruitment 2024: आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 25 वर्ष है। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को निर्धारित संबंधित ऊपरी आयु सीमा से तीन साल की छूट दी जाएगी।

Haryana Constable Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस, कटआॉफ

एचएसएससी के अनुसार चयन प्रक्रिया में नॉलेज टेस्ट और फिजिकल टेस्ट शामिल है। फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों का चयन जेनरल एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) में प्राप्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट दोनों केवल क्वालीफाइंग नेचर के होंगे। शारीरिक माप परीक्षण की पूरी प्रक्रिया को छेड़छाड़-प्रूफ, निष्पक्ष बनाने के लिए स्टैंडर्ड डिजिटल मेजरमेंट उपकरणों का उपयोग किया जाएगा ताकि उम्मीदवार डिजिटल डिस्प्ले मॉनिटर पर अपना मैजरमेंट पढ़ने में सक्षम हों। नॉलेज टेस्ट का वेटेज 94.5% होगा। परीक्षा का माध्यम द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होगा, सिवाय इसके कि जहां उम्मीदवारों की भाषा के ज्ञान का परीक्षण किया जाना है। सामान्य श्रेणी में किसी पद पर चयन के लिए विचार करने के लिए, उम्मीदवार को नॉलेज टेस्ट में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 40% है। एनसीसी सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा तीन मार्क्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें

रेलवे टीटीई था यह क्रिकेटर, 6 हजार थी सैलरी, आज 1040 Cr का मालिक

डॉक्टर जो बने IAS, लाखों की नौकरी छोड़ी, पास की UPSC परीक्षा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम