डॉक्टर जो बने IAS, लाखों की नौकरी छोड़ी, पास की UPSC परीक्षा
Education Jul 01 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:unsplash
Hindi
डॉक्टर जो बने आईएसएस
कई ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने लाखों की नौकरी छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी की और अब आईएएस बन कर देश सेवा कर रहे हैं। दो कठिन परीक्षाओं को पास कर अपनी असाधारण उपलब्धी दर्ज की।
Image credits: unsplash
Hindi
Dr नागार्जुन बी गौड़ा IAS
अभावों के बीच पले कर्नाटक के नागार्जुन बी गौड़ा ने कठिन मेहनत से नीट पास की। रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम करते हुए यूपीएससी की तैयारी की। 2018 में 418वीं रैंक के साथ आईएएस बने।
Image credits: social media
Hindi
Dr प्रियंका शुक्ला IAS
प्रियंका शुक्ला ने लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री ली। प्रैक्टिस भी शुरू कर दी। फिर उन्होंने डॉक्टरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी की और 2009 में आईएएस बनीं।
Image credits: social media
Hindi
डॉ रेनू राज IAS
रेनू राज ने मेडिकल की पढ़ाई करते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। कुछ ही महीनों की तैयारी में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की और रैंक 2 हासिल किया।
Image credits: social media
Hindi
डॉ. स्नेहा अग्रवाल IAS
डॉ. स्नेहा अग्रवाल ने एम्स, दिल्ली से मेडिकल की डिग्री हासिल की। 2009 UPSC परीक्षा में 305वीं रैंक से खुश नहीं हुई। स्नेहा ने फिर परीक्षा दी 2011 में यूपीएससी टॉप कर आईएएस बनीं।
Image credits: social media
Hindi
डॉ रोमन सैनी यूपीएससी
रोमन सैनी ने 16 साल की उम्र में एम्स मेडिकल परीक्षा पास की। 21 साल की उम्र में डॉक्टर बनकर काम करने लगे। फिर 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर आईएएस बने।