Hindi

डॉक्टर जो बने IAS, लाखों की नौकरी छोड़ी, पास की UPSC परीक्षा

Hindi

डॉक्टर जो बने आईएसएस

कई ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने लाखों की नौकरी छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी की और अब आईएएस बन कर देश सेवा कर रहे हैं। दो कठिन परीक्षाओं को पास कर अपनी असाधारण उपलब्धी दर्ज की।

Image credits: unsplash
Hindi

Dr नागार्जुन बी गौड़ा IAS

अभावों के बीच पले कर्नाटक के नागार्जुन बी गौड़ा ने कठिन मेहनत से नीट पास की। रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम करते हुए यूपीएससी की तैयारी की। 2018 में 418वीं रैंक के साथ आईएएस बने।

Image credits: social media
Hindi

Dr प्रियंका शुक्ला IAS

प्रियंका शुक्ला ने लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री ली। प्रैक्टिस भी शुरू कर दी। फिर उन्होंने डॉक्टरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी की और 2009 में आईएएस बनीं।

Image credits: social media
Hindi

डॉ रेनू राज IAS

रेनू राज ने मेडिकल की पढ़ाई करते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। कुछ ही महीनों की तैयारी में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की और रैंक 2 हासिल किया। 

Image credits: social media
Hindi

डॉ. स्नेहा अग्रवाल IAS

डॉ. स्नेहा अग्रवाल ने एम्स, दिल्ली से मेडिकल की डिग्री हासिल की। 2009 UPSC परीक्षा में 305वीं रैंक से खुश नहीं हुई। स्नेहा ने फिर परीक्षा दी 2011 में यूपीएससी टॉप कर आईएएस बनीं।

Image credits: social media
Hindi

डॉ रोमन सैनी यूपीएससी

रोमन सैनी ने 16 साल की उम्र में एम्स मेडिकल परीक्षा पास की। 21 साल की उम्र में डॉक्टर बनकर काम करने लगे। फिर 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर आईएएस बने।

Image credits: social media

सबसे कम उम्र के डॉक्टर बने बालमुरली अंबाती, अकृत जसवाल यंगेस्ट सर्जन

बिना डॉक्टरी 7 साल की उम्र में की सर्जरी, बने सबसे कम उम्र के सर्जन

2020 बैच की IAS परी बिश्नोई ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें,आपने देखा क्या

CUET UG आंसर की 2024 कब? कैसे कहां चेक करें, रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट