सबसे कम उम्र के डॉक्टर बने बालमुरली अंबाती, अकृत जसवाल यंगेस्ट सर्जन
Education Jul 01 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:unsplash
Hindi
दुनिया के सबसे कम उम्र के डॉक्टर बालमुरली अंबाती
डॉ बालामुरली अंबाती प्रसिद्ध आई स्पेशलिस्ट हैं। 17 साल की उम्र में दुनिया का सबसे कम उम्र का डॉक्टर बन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया। जन्म 1977 को वेल्लोर में हुआ।
Image credits: unsplash
Hindi
गांधी मेडिकल कॉलेज से डिग्री
अंबाती ने भारत के हैदराबाद में गांधी मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री पूरी की। फिर यूटा विश्वविद्यालय में Ophthalmology में अपना रेजीडेंसी पूरा किया।
Image credits: unsplash
Hindi
भारत में सबसे कम उम्र के डॉक्टर: अकृत जसवाल
अकृत जसवाल भारत के एक प्रतिभाशाली बच्चे हैं जो 7 साल की उम्र में डॉक्टर बन गए। उनका जन्म 23 फरवरी 1993 को जालंधर, भारत में हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
सर्जरी देखकर चिकित्सा प्रक्रियाएं सीखीं
अकृत जसवाल एक सेल्फमेड डॉक्टर बने जिसने मेडिकल किताबें पढ़कर और सर्जरी देखकर चिकित्सा प्रक्रियाएं सीखीं। वह अब भारत में एक प्रैक्टिसिंग प्लास्टिक सर्जन हैं।
Image credits: social media
Hindi
तमिलनाडु में सबसे कम उम्र के डॉक्टर: आर वेंकटरमन
डॉ. आर. वेंकटरमन युवा डॉक्टर हैं जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में इतिहास रचा। वह 18 साल की उम्र में तमिलनाडु, भारत में सबसे कम उम्र के डॉक्टर बन गए।
Image credits: unsplash
Hindi
मद्रास मेडिकल कॉलेज से पूरी की पढ़ाई
वेंकटरमन ने भारत के चेन्नई में मद्रास मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की डिग्री पूरी की। वह अब भारत में एक प्रैक्टिसिंग डॉक्टर हैं।