Hindi

सबसे कम उम्र के डॉक्टर बने बालमुरली अंबाती, अकृत जसवाल यंगेस्ट सर्जन

Hindi

दुनिया के सबसे कम उम्र के डॉक्टर बालमुरली अंबाती

डॉ बालामुरली अंबाती प्रसिद्ध आई स्पेशलिस्ट हैं। 17 साल की उम्र में दुनिया का सबसे कम उम्र का डॉक्टर बन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया। जन्म 1977 को वेल्लोर में हुआ।

Image credits: unsplash
Hindi

गांधी मेडिकल कॉलेज से डिग्री

अंबाती ने भारत के हैदराबाद में गांधी मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री पूरी की। फिर यूटा विश्वविद्यालय में Ophthalmology में अपना रेजीडेंसी पूरा किया।

Image credits: unsplash
Hindi

भारत में सबसे कम उम्र के डॉक्टर: अकृत जसवाल

अकृत जसवाल भारत के एक प्रतिभाशाली बच्चे हैं जो 7 साल की उम्र में डॉक्टर बन गए। उनका जन्म 23 फरवरी 1993 को जालंधर, भारत में हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

सर्जरी देखकर चिकित्सा प्रक्रियाएं सीखीं

अकृत जसवाल एक सेल्फमेड डॉक्टर बने जिसने मेडिकल किताबें पढ़कर और सर्जरी देखकर चिकित्सा प्रक्रियाएं सीखीं। वह अब भारत में एक प्रैक्टिसिंग प्लास्टिक सर्जन हैं।

Image credits: social media
Hindi

तमिलनाडु में सबसे कम उम्र के डॉक्टर: आर वेंकटरमन

डॉ. आर. वेंकटरमन युवा डॉक्टर हैं जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में इतिहास रचा। वह 18 साल की उम्र में तमिलनाडु, भारत में सबसे कम उम्र के डॉक्टर बन गए।

Image credits: unsplash
Hindi

मद्रास मेडिकल कॉलेज से पूरी की पढ़ाई

वेंकटरमन ने भारत के चेन्नई में मद्रास मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की डिग्री पूरी की। वह अब भारत में एक प्रैक्टिसिंग डॉक्टर हैं।

Image credits: unsplash

बिना डॉक्टरी 7 साल की उम्र में की सर्जरी, बने सबसे कम उम्र के सर्जन

2020 बैच की IAS परी बिश्नोई ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें,आपने देखा क्या

CUET UG आंसर की 2024 कब? कैसे कहां चेक करें, रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

IIT मद्रास से करें डिजिटल मैरीटाइम एंड सप्लाई चेन में MBA, इतनी है फीस