आईआईटी मद्रास ने डिजिटल मैरीटाइम एंड सप्लाई चेन में दुनिया का पहला एमबीए कोर्स शुरू किया है। दो वर्षीय इस कोर्स में IoT, AI, ML और ब्लॉकचेन जैसी मॉर्डन डिजिटल टेक्निक पर फोकस है।
कोर्स वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरत अनुसार डिजाइन किया गया है। इसे IIT मद्रास के मैनेजमेंट स्टडी, ओसियन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने आई-मैरीटाइम कंसल्टेंसी के साथ मिलकर डेवलप किया है।
कोर्स का उद्देश्य ग्लोबल प्रोफेशनल्स को मैरीटाइम ट्रेड और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के तेजी से डेवलप हो रहे डिजिटल परिदृश्य को नेविगेट करने के लिए जरूरी स्किल से लैस करना है।
ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स और न्यूनतम दो साल का फुलटाइम वर्क एक्सपीरिएंस वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
ऑनलाइन आईआईटी मद्रास एंट्रेंस एग्जाम के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू आयोजित होंगे। सितंबर 2024 में शुरू होने वाले पहले बैच के लिए आवेदन खुले हैं।
IIT मद्रास के Digital Maritime & Supply Chain एमबीए कोर्स में एडमिशन की फीस 9,00,000, किश्तों में देय है। कोर्स फीस के 50% तक की स्कॉलरशिप उपलब्ध है। एजुकेशन लोन भी ले सकते हैं।
दो वर्षों में कैंडिडेट IoT, AI, ML और ब्लॉकचेन जैसी मार्डन डिजिटल तकनीकों से जुड़ेंगे। इसे 4 साल तक बढ़ा सकते हैं, 900 घंटे का क्लास सेशन, प्रोजेक्ट वर्क, कुल 192 क्रेडिट शामिल है।