Hindi

IAS टीना डाबी का डबल रोल,EGS आयुक्त के साथ निभा रही ये बड़ी जिम्मेदारी

Hindi

टीना डाबी मनरेगा आयुक्त

राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस ऑफिसर टीना डाबी काम पर वापस लौट चुकी हैं। वह इस समय मनरेगा आयुक्त पद पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस टीना डाबी इस समय डबल रोल में

ईजीएस आयुक्त बनी टीना डाबी इस समय डबल रोल में हैं। एक रोल में उन्हें राज्य सरकार द्वारा दी गई रोजगार गारंटी योजना आयुक्त की जिम्मेदारी संभालनी हैं।

Image credits: social media
Hindi

ईजीएस में आयुक्त पद बहुत महत्वपूर्ण

ईजीएस में आयुक्त का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की राज्य में क्रियान्वयन और उसकी देखरेख का पूरा जिम्मा ईजीएस आयुक्त के पास होता है।

Image credits: Our own
Hindi

लाखों लोग जुड़े हैं योजना से जिसकी जिम्मेदारी टीना डाबी पर

ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अधीन संचालित इस योजना से प्रदेश के लाखों लोग जुड़े हैं। ईजीएस आयुक्त होने के नाते उन्हें मनरेगा के पूरे कामकाज को देखना है।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी के पास ईजीएस आयुक्त के साथ मां का रोल

ईजीएस में आयुक्त पद के अलावा IAS टीना डाबी का दूसरा बड़ा रोल मां का है। उनपर अपने बेटे की देखभाल की जिम्मेदारी भी है।

Image credits: social media
Hindi

8 महीने का है आईएएस टीना डाबी का बेटा

टीना डाबी का बेटा अभी सिर्फ 8 महीने का है। सितंबर 2023 में उनके बेटे का जन्म हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी

आईएएस टीना डाबी ने साल 2022 में राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की थी। 

Image credits: social media

अनंत राधिका वेडिंग कार्ड यूनिक डिजाइन के पीछे किसका दिमाग, कीमत कितनी

कराची में जन्मे LK Advani के पास लॉ की डिग्री, भारत को बना ली कर्मभूमि

शादी से पहले पत्नी कमला ने लालकृष्ण आडवाणी को भेजा था खास संदेश

राधिका मर्चेंट hidden quality, उन्हें बनाती है अंबानी की परफेक्ट बहू