राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस ऑफिसर टीना डाबी काम पर वापस लौट चुकी हैं। वह इस समय मनरेगा आयुक्त पद पर हैं।
ईजीएस आयुक्त बनी टीना डाबी इस समय डबल रोल में हैं। एक रोल में उन्हें राज्य सरकार द्वारा दी गई रोजगार गारंटी योजना आयुक्त की जिम्मेदारी संभालनी हैं।
ईजीएस में आयुक्त का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की राज्य में क्रियान्वयन और उसकी देखरेख का पूरा जिम्मा ईजीएस आयुक्त के पास होता है।
ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अधीन संचालित इस योजना से प्रदेश के लाखों लोग जुड़े हैं। ईजीएस आयुक्त होने के नाते उन्हें मनरेगा के पूरे कामकाज को देखना है।
ईजीएस में आयुक्त पद के अलावा IAS टीना डाबी का दूसरा बड़ा रोल मां का है। उनपर अपने बेटे की देखभाल की जिम्मेदारी भी है।
टीना डाबी का बेटा अभी सिर्फ 8 महीने का है। सितंबर 2023 में उनके बेटे का जन्म हुआ था।
आईएएस टीना डाबी ने साल 2022 में राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की थी।