Hindi

शादी से पहले पत्नी कमला ने लालकृष्ण आडवाणी को भेजा था खास संदेश

Hindi

लालकृष्ण आडवाणी की अंग्रेजी भाषा परअच्छी पकड़

लालकृष्ण आडावाणी की अंग्रेजी पर बहुत अच्छी पकड़ रही। उनकी देशभक्ति के अलावा अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ के कारण आडवाणी को जनसंघ की राजनीति में आसानी हुई और प्रसिद्धि मिली। 

Image credits: social media
Hindi

लाल कृष्ण आडवाणी की पर्सनल लाइफ और पसंद-नापसंद

जैको पब्लिशिंग हाउस की भास्कर रॉय की 'फिफ्टी ईयर रोड' किताब में लाल कृष्ण आडवाणी की पर्सनल लाइफ और पसंद-नापसंद के बारे में कई बातें बताई गई हैं। 

Image credits: social media
Hindi

एक राजनतिक प्रचारक के तौर पर अक्सर धोती-कुर्ता में रहते थे आडवाणी

शादी से पहले एक प्रचारक के रूप में अक्सर आडवाणी अपने सामान्य धोती-कुर्ता में नजर आते थे और इसी पोशाक में राजनीतिक आयोजनों, समारोहों में जाते थे।

Image credits: social media
Hindi

शादी से पहले कमला ने आडवाणी को भेजा संदेश

किताब से ली गई द प्रिंट की रिपोर्ट में ऐसी ही एक घटना का जिक्र है। जिसमें बताया गया है कि शादी के समय कमला ने लालकृष्ण आडवाणी को एक खास संदेश भेजा था।

Image credits: social media
Hindi

कमला आडवाणी ने कहा था धोती-कुर्ता वाले आदमी से नहीं करुंगी शादी

कमला आडवाणी ने यह सोच कर कि वह शादी में भी धोती कुर्ता न पहन लें, उन्हें संदेश भेजा था कि वह धोती-कुर्ता वाले आदमी से शादी नहीं करेगी।

Image credits: social media
Hindi

सूट पहन कर शादी करने पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी

कमला आडवाणी का संदेश पाने के बाद आलकृष्ण आडवाणी ने अपनी शादी में सूट पहनी थी। लालकृष्ण आडवाणी और कमला आडवाणी की शादी मुंबई में हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

किताबें पढ़ना, क्रिकेट और फिल्में देखने के शौकीन आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है। क्रिकेट और अच्छी फिल्में देखना पसंद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी सभागार में देखते थे फिल्म

गृहमंत्री के रूप में, जब आम सिनेमा हॉल में जाकर वह फिल्में नहीं देख पाते थे तो वे गोले डाक खाना के पास छोटे सरकारी सभागार में उनके लिए विशेष रूप से प्रदर्शित फिल्में देखने जाते थे।

Image credits: social media
Hindi

तारे जमीं पर पसंदीदा फिल्म

उनकी पसंदीदा फिल्मों में आमिर खान की तारे जमीन पर है, जो एक डिस्लेक्सिक बच्चे की पीड़ा पर आधारित थी।

Image credits: social media

राधिका मर्चेंट hidden quality, उन्हें बनाती है अंबानी की परफेक्ट बहू

क्या आप जानते हैं किस कंपनी में जॉब करता है केजरीवाल का आईआईटियन बेटा?

IGNOU से करें फैशन डिजाइनिंग एंड रिटेल में डिप्लोमा, ये है योग्यता

दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला की 10 बड़ी बातें