एलके आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को कराची, ब्रिटिश भारत में एक सिंधी हिंदू ब्राह्मण परिवार में किशनचंद डी आडवाणी और ज्ञानी देवी के घर हुआ। विभाजन के बाद परिवार भारत, मुंबई आ गया।
भारत के बड़े राजनीतिज्ञों में से एक लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के संस्थापक सदस्य और 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उपप्रधानमंत्री रहे। इससे पहले कई महत्वूपर्ण पद संभाले।
एलके आडवाणी की शुरुआती शिक्षा सेंट पैट्रिक हाई स्कूल, कराची और डी जी नेशनल कॉलेज, हैदराबाद, सिंध में हुई। गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
फरवरी 1965 में एलके आडवाणी ने कमला आडवाणी से शादी की और उनका एक बेटा जयंत और एक बेटी प्रतिभा है। कमला आडवाणी की 6 अप्रैल 2016 को मृत्यु हो गई थी।
लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी एक भारतीय टॉक शो होस्ट एंकर और एक टेलीविजन निर्माता हैं। अपने पिता की राजनीतिक गतिविधियों में भी उनका समर्थन करती रही हैं।
लालकृष्ण आडवाणी को साल 2015 में पद्म विभूषण से और इसी साल 2024 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
देश प्रेम के जज्बे के चलते उनका झुकाव RSS की तरफ बढ़ा। 1947 से 1951 तक उन्होंने कराची शाखा के RSS सचिव के रूप में संघ के कार्यक्रमों का आयोजन किया।
लालकृष्ण आडवणी के राजनीतिक सफर की बात करें तो साल 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा जनसंघ की स्थापना के साथ हुई, तब से साल 1957 तक आडवाणी पार्टी सचिव रहे।
वे 1973 से 1977 तक जनसंघ में अध्यक्ष रहे। 1980 में जब बीजेपी की स्थापना हुई आडवाणी संस्थापक सदस्य थे। तब से लेकर भारत के उपप्रधानमंत्री बनने तक उन्होंने महत्वूपर्ण भूमिकाएं निभाई।