Hindi

2020 बैच की IAS परी बिश्नोई ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें,आपने देखा क्या

Hindi

राजस्थानी पोशाक में IAS परी बिश्नोई

सोशल मीडिया पर हाल ही में आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई की राजस्थानी पोशाक में फोटोज काफी पसंद की जा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिट्टी के धोरों पर बैठी आ रही नजर

फोटोज में वह राजस्थानी पोशाक पहने हुए मिट्टी के धोरों पर बैठी हुई है। आपको बता दे कि परी बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले की नोखा तहसील के काकड़ा की रहने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

गांव में रहते हैं परी के दादा-दादी

हालांकि परिवार के ज्यादातर लोग गांव को छोड़कर शहरों में चले गए। लेकिन परी के दादा और दादी गांव में ही रहते हैं। जिनसे मिलने के लिए परी गांव गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

गुरु जंभेश्वर के जन्म स्थान पर पीपासर भी गई

परी बिश्नोई ने बताया कि वह गुरु जंभेश्वर के जन्म स्थान पर पीपासर भी जाकर आई। सोशल मीडिया पर अपलोड फोटोज उसी दौरान की है।

Image credits: Instagram
Hindi

फोटोज के साथ कैप्शन दिया

परी ने अपनी फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है कि अपनी गलियां,अपने रमने, अपने जंगल, अपनी हवा चलते चलते वज्द में आएं, राहों में बे - राह चलें।

Image credits: Instagram
Hindi

एडवोकेट पिता की बेटी

राजस्थान की रहने वाली परी के पिता मनीराम एडवोकेट हैं, वहीं उनके दादा गोपीराम चार बार अपने गांव के सरपंच रह चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

परी की मां राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर

केवल इतना ही नहीं इनकी मां सुशीला देवी वर्तमान में राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी कर रही हैं।

Image credits: Instagarm
Hindi

भव्य बिश्नोई से शादी

परी की शादी हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से हुई थी। जो हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा के विधायक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिक्किम में पोस्टेड हैं आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई

वहीं परी बिश्नोई 2020 बैच की आईएएस ऑफिसर है जो वर्तमान में सिक्किम में अपनी सेवाएं दे रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

परी कब आयेंगी हरियाणा

हालांकि शादी के बाद कैडर चेंज होने का प्रावधान सरकारी नौकरी में रहता है। लेकिन इस बारे में परी का कहना है कि अभी उन्हें कुछ नहीं पता कि कब हरियाणा आएंगी।

Image credits: Instagram

CUET UG आंसर की 2024 कब? कैसे कहां चेक करें, रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

IIT मद्रास से करें डिजिटल मैरीटाइम एंड सप्लाई चेन में MBA, इतनी है फीस

12वीं के बाद मर्चेंट नेवी में बनाएं करियर, लाखों में मिलती है सैलरी

कौन है मालदीव की मंत्री जिसने राष्ट्रपति मुइज्जू पर किया काला जादू