Success Story: पिता बेचते थे पकौड़े, बेटी बनी IAS, दीपेश कुमारी की प्रेरक यूपीएससी जर्नी

Published : Sep 02, 2025, 02:58 PM IST
Deepesh Kumari IAS Success Story

सार

Deepesh Kumari IAS Success Story: भरतपुर, राजस्थान की दीपेश कुमारी ने गरीबी और संघर्षों के बीच भी हार नहीं मानी। सड़क पर पकौड़े बेचने वाले पिता की बेटी ने 93 रैंक हासिल किया और आईएएस ऑफिसर बनीं। जानें उनकी संघर्षों से भरी प्रेरणादायक कहानी।

UPSC Success Story: हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों, अगर सपनों को पाने की जिद हो तो इंसान अपनी मंजिल जरूर पा लेता है। असली सफलता मेहनत, लगन और लगातार कोशिशों से मिलती है। राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली दीपेश कुमारी की कहानी इसका सबसे बड़ा सबूत है। दीपेश का बचपन काफी तंगहाली में बीता। उनके पिता गोविंद कुमार सालों तक सड़क पर पकौड़े और नाश्ता बेचकर परिवार का खर्च चलाते थे। सात लोगों का परिवार करीब 25 साल तक एक छोटे से कमरे में गुजारा करता रहा। ऐसे हालात में पढ़ाई करना आसान नहीं था, लेकिन दीपेश ने कभी हार नहीं मानी और यूपीएससी क्रैक कर आईएएस ऑफिसर बनी। जानिए दीपेश कुमारी की IAS ऑफिसर बनने की सफलता की कहानी।

दीपेश कुमारी का एजुकेशन

दीपेश पढ़ाई में बचपन से ही बहुत होशियार थीं। उन्होंने 10वीं कक्षा में 98 प्रतिशत और 12वीं में 89 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए। आगे की पढ़ाई उन्होंने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर से बीटेक और आईआईटी बॉम्बे से एमटेक करके पूरी की। पढ़ाई खत्म करने के बाद दीपेश ने एक साल प्राइवेट कंपनी में नौकरी की, लेकिन उनका सपना नौकरी करना नहीं था। उनका असली लक्ष्य था आईएएस ऑफिसर बनना। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी।

दीपेश कुमारी की UPSC जर्नी: असफलता से सफलता तक

साल 2020 में दीपेश ने पहली बार UPSC परीक्षा दी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। वह दिल्ली चली गईं और अपनी बचत से तैयारी जारी रखी। आखिरकार 2021 में उनकी मेहनत रंग लाई। उन्होंने UPSC में ऑल इंडिया रैंक 93 हासिल की और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में चौथा स्थान पाया। ट्रेनिंग के बाद उन्हें झारखंड कैडर मिला और वह 2022 बैच की आईएएस ऑफिसर बनीं।

ये भी पढ़ें- TNPSC 2024 टॉपर कथिर सेल्वी: डिप्टी कलेक्टर बन गई किसान की बेटी, किया स्टेट टॉप

दीपेश की यूपीएससी सफलता उनके भाई-बहन के लिए भी बनी प्रेरणा

दीपेश की इस उपलब्धि ने उनके पूरे परिवार को नई दिशा दी। उनका एक भाई AIIMS गुवाहाटी में MBBS कर रहा है, बहन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर है और दूसरा भाई लातूर में पढ़ाई कर रहा है। दीपेश हमेशा कहती हैं कि उनके पिता की मेहनत और त्याग ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी। वह बताती हैं, जब भी थकान होती या हिम्मत टूटती, मैं अपने पिता के संघर्षों को याद करती और मुझे नई ऊर्जा मिलती। दीपेश कुमारी की कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर सपनों को सच करने का जज्बा हो, तो हालात कितने भी खराब क्यों न हों, सफलता जरूर मिलती है। आज वह हजारों युवाओं के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- 23 साल की उम्र में 3.36 करोड़ का पैकेज, मेटा AI इंजीनियर मनोज तुमु की सक्सेस स्टोरी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?