
Viksit Bharat Buildathon Registration 2025: शिक्षा मंत्रालय ने अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के साथ मिलकर ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ (Viksit Bharat Buildathon 2025) की शुरुआत की है। इसे भारत का सबसे बड़ा स्टूडेंट इनोवेशन मूवमेंट कहा जा रहा है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं। इस पहल का मकसद है, बच्चों में रचनात्मक सोच (creativity), नवाचार (innovation) और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देना ताकि वे भविष्य के इनोवेटर्स बन सकें।
इस बिल्डथॉन में छात्र चार महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषयों पर अपने आइडिया और प्रोटोटाइप तैयार करेंगे। जिसमें-
आत्मनिर्भर भारत- ऐसे सिस्टम और सॉल्यूशन बनाना जो हमें खुद पर निर्भर बनाएं।
स्वदेशी- देश में बनी चीजों और तकनीक को बढ़ावा देना।
वोकल फॉर लोकल- स्थानीय उत्पादों, कारीगरों और संसाधनों को पहचान दिलाना।
समृद्धि- टिकाऊ विकास और खुशहाली की दिशा में नए रास्ते बनाना।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, विकसित भारत बिल्डथॉन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक अनुभवात्मक शिक्षण प्लेटफॉर्म (Experiential Learning Platform) है। इसमें बच्चे क्लासरूम की थ्योरी को असल जिंदगी की परिस्थितियों में लागू करेंगे। इससे उनकी समस्या समाधान, सहयोग और इनोवेशन की कैपिसिटी डेवलप होगी।
इस अभियान की खास बात है समावेशिता (Inclusivity)। सरकार चाहती है कि सिर्फ शहरों के नहीं, बल्कि आकांक्षी जिलों, जनजातीय इलाकों और दूरदराज के स्कूलों के बच्चे भी इसमें भाग लें। ताकि भारत के हर कोने से नए विचार और इनोवेशन सामने आएं।
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन से मेल खाती है, जो हैंड्स-ऑन लर्निंग, स्किल-बेस्ड एजुकेशन और प्रोजेक्ट-ड्रिवन लर्निंग को बढ़ावा देती है। यानी अब छात्र सिर्फ पढ़ेंगे नहीं, बल्कि करके सीखेंगे।
ये भी पढ़ें- CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, जानिए कौन सी छात्राएं हैं पात्र
स्कूल अपने स्टूडेंट ग्रुप को 23 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। छात्रों को अपने बनाए प्रोटोटाइप की फोटो और वीडियो अपलोड करनी होगी। विशेषज्ञ पैनल इन्हें जज करेगा और सर्वश्रेष्ठ टीमों को पुरस्कार व मेंटरशिप दी जाएगी।
विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जहां हर छात्र को अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदलने का मौका मिलेगा। यह अभियान बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और जिम्मेदारी की भावना जगाने के साथ-साथ देश के भविष्य के इनोवेटर्स को तैयार करेगा।
ये भी पढ़ें- CBSE या ICSE कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए बेस्ट स्कूल बोर्ड कौन सा है?