विकसित भारत बिल्डथॉन 2025: देशभर के स्टूडेंट्स के लिए इनोवेशन का मौका, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Published : Oct 04, 2025, 10:58 AM IST
viksit bharat buildathon 2025 registration

सार

Viksit Bharat Buildathon 2025: विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 स्कूली छात्रों के लिए बड़ा मौका है। इसके माध्यम से कक्षा 6 से 12 के छात्रों को अपने आइडियाज को हकीकत में बदलने का मौका मिलेगा। जानिए रजिस्ट्रेशन, कब और कैसे करें।

Viksit Bharat Buildathon Registration 2025: शिक्षा मंत्रालय ने अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के साथ मिलकर ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ (Viksit Bharat Buildathon 2025) की शुरुआत की है। इसे भारत का सबसे बड़ा स्टूडेंट इनोवेशन मूवमेंट कहा जा रहा है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं। इस पहल का मकसद है, बच्चों में रचनात्मक सोच (creativity), नवाचार (innovation) और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देना ताकि वे भविष्य के इनोवेटर्स बन सकें।

शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन प्रोग्राम: 4 थीम पर आइडिया और प्रोटोटाइप

इस बिल्डथॉन में छात्र चार महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषयों पर अपने आइडिया और प्रोटोटाइप तैयार करेंगे। जिसमें-

आत्मनिर्भर भारत- ऐसे सिस्टम और सॉल्यूशन बनाना जो हमें खुद पर निर्भर बनाएं।

स्वदेशी- देश में बनी चीजों और तकनीक को बढ़ावा देना।

वोकल फॉर लोकल- स्थानीय उत्पादों, कारीगरों और संसाधनों को पहचान दिलाना।

समृद्धि- टिकाऊ विकास और खुशहाली की दिशा में नए रास्ते बनाना।

स्कूल स्टूडेंट्स इनोवेशन कंपीटिशन छात्रों के लिए सीखने का सफर

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, विकसित भारत बिल्डथॉन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक अनुभवात्मक शिक्षण प्लेटफॉर्म (Experiential Learning Platform) है। इसमें बच्चे क्लासरूम की थ्योरी को असल जिंदगी की परिस्थितियों में लागू करेंगे। इससे उनकी समस्या समाधान, सहयोग और इनोवेशन की कैपिसिटी डेवलप होगी।

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में कैसे होगा चयन और क्या मिलेंगे मौके?

  • हर स्कूल को अपने छात्रों के बनाए प्रोटोटाइप की फोटो और वीडियो के रूप में एंट्री भेजनी होगी।
  • इन एंट्रीज का मूल्यांकन देशभर के विशेषज्ञों की टीम करेगी।
  • चयनित टीमों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ-साथ लॉन्ग-टर्म मेंटरशिप और कॉर्पोरेट कंपनियों का सहयोग भी मिलेगा ताकि वे अपने आइडियाज को असल प्रोजेक्ट्स में बदल सकें।

भारत बिल्डथॉन 2025 में कौन हो सकता है शामिल?

इस अभियान की खास बात है समावेशिता (Inclusivity)। सरकार चाहती है कि सिर्फ शहरों के नहीं, बल्कि आकांक्षी जिलों, जनजातीय इलाकों और दूरदराज के स्कूलों के बच्चे भी इसमें भाग लें। ताकि भारत के हर कोने से नए विचार और इनोवेशन सामने आएं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) से जुड़ा कदम

यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन से मेल खाती है, जो हैंड्स-ऑन लर्निंग, स्किल-बेस्ड एजुकेशन और प्रोजेक्ट-ड्रिवन लर्निंग को बढ़ावा देती है। यानी अब छात्र सिर्फ पढ़ेंगे नहीं, बल्कि करके सीखेंगे।

बिल्डथॉन 2025: कार्यक्रम की टाइमलाइन

  • 23 सितंबर 2025: विकसित भारत बिल्डथॉन का शुभारंभ
  • 23 सितंबर-6 अक्टूबर: रजिस्ट्रेशन खुले रहेंगे
  • 6-12 अक्टूबर: प्रिपरेटरी एक्टिविटीज
  • 13 अक्टूबर: सभी स्कूलों में लाइव बिल्डाथॉन
  • 14-31 अक्टूबर: एंट्री सबमिशन
  • नवंबर 2025: एंट्री का मूल्यांकन
  • दिसंबर 2025: विजेताओं की घोषणा

ये भी पढ़ें- CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: 23 अक्टूबर तक आवेदन का मौका, जानिए कौन सी छात्राएं हैं पात्र

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 आवेदन प्रक्रिया क्या है?

स्कूल अपने स्टूडेंट ग्रुप को 23 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। छात्रों को अपने बनाए प्रोटोटाइप की फोटो और वीडियो अपलोड करनी होगी। विशेषज्ञ पैनल इन्हें जज करेगा और सर्वश्रेष्ठ टीमों को पुरस्कार व मेंटरशिप दी जाएगी।

क्यों खास है विकसित भारत बिल्डथॉन

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जहां हर छात्र को अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदलने का मौका मिलेगा। यह अभियान बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और जिम्मेदारी की भावना जगाने के साथ-साथ देश के भविष्य के इनोवेटर्स को तैयार करेगा।

ये भी पढ़ें- CBSE या ICSE कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए बेस्ट स्कूल बोर्ड कौन सा है?

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?