
Drishti IAS Misleading Advertisement: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने देश के जाने-माने कोचिंग संस्थान दृष्टि IAS पर बड़ा एक्शन लिया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन देने के आरोप में CCPA ने संस्थान पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जानिए क्या है भ्रामक विज्ञापन का पूरा मामला।
रिपोर्ट के अनुसार दृष्टि IAS ने अपने प्रचार में दावा किया था कि उसके 216 से ज्यादा छात्रों का चयन यूपीएससी परीक्षा में हुआ है। लेकिन जांच के बाद पता चला कि यह दावा अधूरा और भ्रामक था। दरअसल, इनमें से ज्यादातर छात्रों ने सिर्फ संस्थान के फ्री इंटरव्यू प्रैक्टिस प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, न कि मुख्य कोर्स में। जांच में सामने आया कि 216 उम्मीदवारों में से 162 छात्र (करीब 75%) सिर्फ इंटरव्यू प्रैक्टिस प्रोग्राम में जुड़े थे, जबकि सिर्फ 54 छात्रों ने संस्थान के अन्य कोर्स किए थे। यानी, संस्थान ने वास्तविक जानकारी छिपाकर अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को गुमराह किया।
यह पहली बार नहीं है जब दृष्टि IAS पर झूठे विज्ञापन का आरोप लगा हो। सितंबर 2024 में भी संस्थान पर इसी तरह की गलत जानकारी फैलाने के लिए 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उस समय भी यूपीएससी सीएसई 2021 के नतीजों को लेकर संस्थान ने बड़ा दावा किया था, जो गलत साबित हुआ।
झूठे विज्ञापन का मतलब है कि कई कोचिंग संस्थान विज्ञापन में ऐसी अहम जानकारियां छिपा देते हैं, जैसे-
ये भी पढ़ें- UPSC ने उठाया सख्त कदम, DigiLocker से वेरिफाई होंगे डॉक्यूमेंट, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक
CCPA के अनुसार, अब तक 54 कोचिंग संस्थानों को भ्रामक विज्ञापन के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 26 संस्थानों पर कुल 90.6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। प्राधिकरण का कहना है कि सभी संस्थानों ने अपने प्रचार में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के हिसाब से गलत है।
ये भी पढ़ें- 10 Best UPSC Coaching in India: IAS के लिए कौन है नंबर-1 कोचिंग? यहां है लिस्ट, फीस और लोकेशन