Drishti IAS का 216 UPSC सेलेक्शन का दावा निकला झूठा, CCPA ने लगाया 5 लाख जुर्माना

Published : Oct 03, 2025, 08:14 PM IST
drishti ias misleading advertisement

सार

CCPA Fine on Drishti IAS: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने दृष्टि IAS पर यूपीएससी 2022 रिजल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन देने के आरोप में 5 लाख का जुर्माना लगाया है। जानिए दृष्टि IAS के झूठे दावों और विज्ञापन के बारे में।

Drishti IAS Misleading Advertisement: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने देश के जाने-माने कोचिंग संस्थान दृष्टि IAS पर बड़ा एक्शन लिया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन देने के आरोप में CCPA ने संस्थान पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जानिए क्या है भ्रामक विज्ञापन का पूरा मामला।

क्या है Drishti IAS भ्रामक विज्ञापन का पूरा मामला?

रिपोर्ट के अनुसार दृष्टि IAS ने अपने प्रचार में दावा किया था कि उसके 216 से ज्यादा छात्रों का चयन यूपीएससी परीक्षा में हुआ है। लेकिन जांच के बाद पता चला कि यह दावा अधूरा और भ्रामक था। दरअसल, इनमें से ज्यादातर छात्रों ने सिर्फ संस्थान के फ्री इंटरव्यू प्रैक्टिस प्रोग्राम में हिस्सा लिया था, न कि मुख्य कोर्स में। जांच में सामने आया कि 216 उम्मीदवारों में से 162 छात्र (करीब 75%) सिर्फ इंटरव्यू प्रैक्टिस प्रोग्राम में जुड़े थे, जबकि सिर्फ 54 छात्रों ने संस्थान के अन्य कोर्स किए थे। यानी, संस्थान ने वास्तविक जानकारी छिपाकर अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को गुमराह किया।

दृष्टि IAS पर पहले भी लग चुका है जुर्माना

यह पहली बार नहीं है जब दृष्टि IAS पर झूठे विज्ञापन का आरोप लगा हो। सितंबर 2024 में भी संस्थान पर इसी तरह की गलत जानकारी फैलाने के लिए 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उस समय भी यूपीएससी सीएसई 2021 के नतीजों को लेकर संस्थान ने बड़ा दावा किया था, जो गलत साबित हुआ।

झूठे विज्ञापन में क्या करते हैं कोचिंग संस्थान, इससे क्या पड़ता है असर?

झूठे विज्ञापन का मतलब है कि कई कोचिंग संस्थान विज्ञापन में ऐसी अहम जानकारियां छिपा देते हैं, जैसे-

  • छात्र ने कौन-सा कोर्स किया था
  • कब एडमिशन लिया था
  • कितने समय तक तैयारी की थी
  • इससे माता-पिता और अभ्यर्थी गलतफहमी में आ जाते हैं और मान लेते हैं कि पूरी सफलता सिर्फ उस कोचिंग की वजह से मिली है। ऐसे दावे छात्रों के साथ-साथ परिवारों को भी झूठी उम्मीदें देते हैं।

ये भी पढ़ें- UPSC ने उठाया सख्त कदम, DigiLocker से वेरिफाई होंगे डॉक्यूमेंट, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक

झूठे विज्ञापन मामले में अब तक कितने कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई हुई?

CCPA के अनुसार, अब तक 54 कोचिंग संस्थानों को भ्रामक विज्ञापन के लिए नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 26 संस्थानों पर कुल 90.6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। प्राधिकरण का कहना है कि सभी संस्थानों ने अपने प्रचार में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के हिसाब से गलत है।

ये भी पढ़ें- 10 Best UPSC Coaching in India: IAS के लिए कौन है नंबर-1 कोचिंग? यहां है लिस्ट, फीस और लोकेशन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका