सार
Top IAS Coaching Centers in India: IAS बनने का सपना देख रहे हैं, जो यहां देखें टॉप UPSC कोचिंग सेंटर की लिस्ट। जानें फीस, खासियत और आपके लिए कौन सा है बेस्ट। बता दें कि कोचिंग की मदद से UPSC सफलता की राह आसान हो जाती है।
Best UPSC Coaching in India: देश में हर साल लाखों युवा UPSC परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ उन्हीं को मिलती है जो सही गाइडेंस, सही रणनीति और मजबूत बेस के साथ आगे बढ़ते हैं। यही वजह है कि एक अच्छे UPSC कोचिंग सेंटर का चुनाव बेहद जरूरी हो जाता है। चाहे आप हिंदी मीडियम के हों या इंग्लिश मीडियम के, चाहे आप पहली बार तैयारी कर रहे हों या बार-बार असफल हो चुके हों एक भरोसेमंद कोचिंग संस्थान ही आपके सपनों को उड़ान देने में मदद करता है। लेकिन सवाल है कि कौन सी IAS कोचिंग बेस्ट है? किसकी फीस क्या है? और किसकी सफलता दर सबसे ज्यादा है? यहां है भारत के 10 टॉप UPSC कोचिंग सेंटर्स की लिस्ट, उनके लोकेशन और फीस।
1. Vajiram & Ravi (वाजीराम एंड रवि)– एडमिशन के लिए लाइन में लगे रहते हैं स्टूडेंट्स
जब भी UPSC की बात होती है, तो सबसे पहले जो नाम सामने आता है वो है वाजीराम एंड रवि। यहां का स्टडी मैटेरियल और फैकल्टी इतने बेहतरीन हैं कि हर साल हजारों स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए लाइन में लगे रहते हैं। इसका लोकेशन ओल्ड राजेन्द्र नगर, दिल्ली है। फीस: ₹1.8 से ₹2.3 लाख तक भरने होंगे।इस कोचिंग की खासियत की बात करें, तो यह IAS टॉपर्स की पहली पसंद है। यहां अनुभवी फैकल्टी, रेगुलर ऑफलाइन क्लासेस, करंट अफेयर्स और आंसर राइटिंग की खास ट्रेनिंग मिलती है। यह कोचिंग सेंटर इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है।
2. Drishti IAS (दृष्टि IAS)– हिंदी और इंग्लिश दोनों के लिए
अगर आप हिंदी माध्यम से तैयारी कर रहे हैं, तो दृष्टि IAS आपके लिए सबसे भरोसेमंद कोचिंग है। इनका यूट्यूब चैनल भी खासा पॉपुलर है। यह कोचिंग दिल्ली, प्रयागराज, जयपुर, भोपाल में भी है। फीस- ₹1.2 से ₹2.0 लाख रुपए हैं। खासियत की बात करें तो यह हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है। यूट्यूब पर फ्री कंटेंट उपलब्ध हैं। यहां के टेस्ट सीरीज और नोट्स की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है।
3. Vision IAS– टेस्ट सीरीज के लिए नंबर 1
Vision IAS की टेस्ट सीरीज इतनी मजबूत है कि इसे हर कोचिंग फॉलो करती है। इनके एनालिसिस और मॉक टेस्ट आपकी तैयारी को धार देते हैं।यह दिल्ली में है और ऑनलाइन भी उपलब्ध है। यहां की फीस ₹1.5 से ₹2.2 लाख रुपए तक है। यहां की टेस्ट सीरीज बहुत फेमस है। प्रीलिम्स और मेंस दोनों के लिए बेहतर तैयारी कराई जाती है। डिजिटल लर्निंग और ऑडियो नोट्स उपलब्ध कराए जाते हैं। यह कोचिंग वर्किंग प्रोफेशनल्स व ऑनलाइन लर्नर्स के लिए बेस्ट है।
4. ForumIAS– एथिक्स और एसे राइटिंग के लिए बेस्ट
ForumIAS खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है जो प्री निकाल चुके हैं और मेंस या इंटरव्यू को लेकर सीरियस हैं। दिल्ली स्थित इस कोचिंग की फीस ₹1.4 से ₹2.1 लाख रुपए है। यहां इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम बहुत अच्छी मिलती है। एसे और एथिक्स पेपर की मजबूत तैयारी कराई जाती है। यह मेंस और इंटरव्यू स्टेज के कैंडिडेट के लिए बेस्ट है।
5. Rau’s IAS Study Circle – अनुभव और विरासत
ये देश का सबसे पुराना UPSC कोचिंग संस्थान है और बेसिक क्लियर करने वालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। लोकेशन- दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु है। इसकी फीस: ₹1.8 से ₹2.5 लाख तक है। यहां 1953 से UPSC कोचिंग दिए जा रहे रहे हैं। बेसिक्स से एडवांस तक तैयारी कराई जाती है। यह शुरुआती छात्रों के लिए बेस्ट है।
6. NEXT IAS – टेक्निकल बैकग्राउंड वालों के लिए बेस्ट
MADE EASY ग्रुप द्वारा चलाया जाने वाला यह संस्थान खासतौर पर टेक्निकल बैकग्राउंड वालों के लिए बना है। दिल्ली स्थित इस कोचिंग की फीस ₹1.6 से ₹2.4 लाख तक है। यह MADE EASY ग्रुप द्वारा संचालित है और इंजीनियर्स के लिए यानी टेक्निकल बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है।
7. Shankar IAS– पर्यावरण और GS पेपर 3 के लिए प्रसिद्ध
अगर आप GS Paper 3 या पर्यावरण को लेकर स्ट्रॉन्ग बनना चाहते हैं तो शंकर IAS एक बेहतरीन चॉइस है। यह चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु में है। इसकी फीस: ₹1.3 से ₹1.9 लाख रुपए है। यहां पर्यावरण पर सबसे अच्छा कंटेंट मिलता है। क्लास टेस्ट और डाउट सेशन कराए जाते हैं। सिविल सर्विसेस में वैकल्पिक विषय पर्यावरण चुनने वाले कैंडिडेट के लिए बेस्ट है।
8. Chanakya IAS– पर्सनल गाइडेंस के लिए जाना जाता है
यह संस्थान इंटरव्यू और मेंस की तैयारी के लिए पर्सनल गाइडेंस और वन-टू-वन सेशन के लिए जाना जाता है। यह दिल्ली, पटना, जयपुर आदि शहरों में है।यहां की फीस ₹1.5 से ₹2.0 लाख तक है। पर्सनल मेंटरशिप, मंथली मैगजीन उपलब्ध कराए जाते हैं। यह वन-ऑन-वन गाइडेंस चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए बेस्ट है।
9. ALS IAS– इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट्स की पसंद
अगर आप ऑडियो-विजुअल और टेक्नोलॉजी के जरिए पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ALS IAS बेस्ट रहेगा। यह कोचिंग दिल्ली, लखनऊ और भोपाल में भी है। यहां की फीस ₹1.8 से ₹2.3 लाख है। इंटरएक्टिव ऑनलाइन क्लासेस, एक्सपीरियंस फैकल्टी यहां की खासियत हैं। यह इंग्लिश मीडियम छात्रों के लिए बेस्ट है।
10. Byju’s IAS– पूरी तरह ऑनलाइन UPSC कोचिंग
Byju’s IAS पूरी तरह ऐप-बेस्ड लर्निंग ऑफर करता है। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ये कोचिंग सबसे ज्यादा कंविनिएंट है। यह केवल ऑनलाइन उपलब्ध है। यहां की फीस ₹80,000 से ₹1.5 लाख तक है। यह मोबाइल ऐप आधारित लर्निंग उपलब्ध कराता है। जिसमें लाइव + रिकॉर्डेड क्लासेस शामिल हैं। यह फुल-टाइम वर्किंग स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।