
Viksit Bharat Buildathon Registration Last Date: अगर आप स्कूल में पढ़ते हैं और इनोवेशन में रुचि रखते हैं लेकिन अबतक Viksit Bharat Buildathon 2025 के लिए आवेदन नहीं किया तो फटाफट रजिस्ट्रेशन कर लें। अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक है। 11 अक्टूबर 2025 तक ही आवेदन करने का मौका है। बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 6 अक्टूबर तय थी, लेकिन छात्रों की भारी उत्सुकता को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने Viksit Bharat Buildathon 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी थी। यह प्रतियोगिता देशभर के स्कूल स्टूडेंट्स के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपने आइडिया और सोच से देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। इस इनोवेशन मिशन की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 सितंबर 2025 को की थी।
विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 एक नेशनल लेवल इनोवेशन चैलेंज है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य बच्चों में क्रिएटिविटी, समस्या समाधान और उद्यमिता (Entrepreneurship) की सोच को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन और AICTE के सहयोग से किया जा रहा है। यह Viksit Bharat @2047 की सोच से जुड़ा हुआ है, जिसका लक्ष्य भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है।
इस बिल्डाथॉन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विचार से बदलाव (Innovation for Nation) की दिशा में प्रेरित करना है। इसमें बच्चे टीम बनाकर असली जीवन की समस्याओं के समाधान तैयार करते हैं और टिकाऊ (Sustainable) समाधान पेश करते हैं। देशभर के 1 करोड़ से अधिक छात्र और 1.5 लाख से ज्यादा स्कूल इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा स्टूडेंट इनोवेशन प्रोग्राम बन गया है।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, कितनी लगेगी फीस?
Viksit Bharat Buildathon 2025 Direct Link to Apply
विकसित भारत बिल्डथॉन के लिए स्कूल इस लिंक के जरिए रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं- School Teacher Registration 2025 Direct Link
Viksit Bharat Buildathon 2025 न सिर्फ एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह बच्चों को टीमवर्क, डिजाइन थिंकिंग और रियल-लाइफ प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसे स्किल सिखाने का एक अवसर है। इसका लक्ष्य है कि भारत के हर कोने से बच्चे अपनी रचनात्मक सोच से देश के भविष्य को दिशा दें। चाहे वो ग्रामीण स्कूल हो या शहरी, हर जगह से इनोवेशन की एक नई लहर उठे।
ये भी पढ़ें- विकसित भारत बिल्डथॉन 2025: देशभर के स्टूडेंट्स के लिए इनोवेशन का मौका, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन