VITEEE रिजल्ट 2024 जारी, Direct Link, रैंक वाइज काउंसलिंग एलिजिबिलिटी यहां चेक करें

Published : May 03, 2024, 12:05 PM IST
VITEEE Result 2024 declared

सार

VITEEE Result 2024 declared: वीआईटीईईई रिजल्ट 2024 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर कर दी गई है। डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है। वीआईटीईईई रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें जानें।

VITEEE Result 2024 declared: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने आज, 3 मई, 2024 को वीआईटीईईई रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपना रिजल्ट वीआईटीईईई की ऑफिशियल वेबसाइट viteee.vit.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

VITEEE 2024 result direct link to check

VITEEE 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले वीआईटीईईई की ऑफिशियल वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध वीआईटीईईई 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

रैंक वाइज काउंसलिंग कहां, कैसे

VITEEE 2024 के चयनित कैंडिडेट अब अपनी रैंकिंग के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। 1 लाख तक रैंक वाले उम्मीदवार सभी चार कैंपस वीआईटी - वेल्लोर, वीआईटी - चेन्नई, वीआईटी - एपी और वीआईटी - भोपाल में काउंसलिंग के लिए पात्र हैं। 1 लाख से ऊपर रैंक धारक केवल वीआईटी - एपी और वीआईटी - भोपाल कैंपस में काउंसलिंग के लिए पात्र हैं। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार वीआईटीईईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कब हुई थी VITEEE परीक्षा 2024

वीआईटीईईई का आयोजन 19 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक हुआ था। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट थी। सभी 125 प्रश्न मल्टीपलच्वाइस क्वेश्चन थे। जिन्हें मैथ्स/बायो (40 प्रश्न), फिजिक्स (35 प्रश्न), कैमेस्ट्री (35 प्रश्न), योग्यता (10 प्रश्न) और अंग्रेजी (5 प्रश्न) सेक्शन में विभाजित किया गया था। क्वेश्चन का मीडियम अंग्रेजी था। हर सही उत्तर के लिए एक मार्क्स निर्धारित थे। गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्क्स नहीं था।

ये भी पढ़ें

CBSE रिजल्ट 2024 की घोषणा आज या कल? डिजिलॉकर से कैसे चेक करें मार्क्स

जारी होने वाला है सीबीएसई 10th, 12th रिजल्ट 2024, जानिए डेट और टाइम

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार