
Waqf Board Recruitment Process : वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill 2025) पर देश की सियासत गरम है। हर कोई इस बिल और वक्फ बोर्ड की चर्चा कर रहा है। इससे जुड़ी हर बातों पर नजर रखी जा रही है। इस बीच क्या आप जानते हैं कि वक्फ बोर्ड में भी सरकारी नौकरियां निकलती हैं? अगर नहीं, तो बता दें कि वक्फ बोर्ड में भी ढेर सारी वैकेंसी आती है, जो केंद्र या राज्य सरकार या फिर संबंधित वक्फ की ओर से निकलती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं वक्फ बोर्ड (Waqf Board) में जॉब कैसे मिलती है? कौन अप्लाई कर सकता है? सेलेक्शन प्रॉसेस क्या है?
वक्फ बोर्ड में अलग-अलग पदों के लिए जॉब वैकेंसी निकलती है। इनमें जूनियर क्लर्क, लीगल एडवाइजर, इंस्पेक्टर, एकाउंट्स असिस्टेंट जैसे प्रशासनिक और अन्य पद शामिल होते हैं। इस भर्ती का बकायदा नोटिफिकेशन वक्फ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, राज्य सरकार की वेबसाइट और रोजगार पोर्टल पर जारी होता है। जिसमें जॉब वैकेंसी की सभी डिटेंल्स होती हैं।
वक्फ बोर्ड में जॉब प्रोफाइल के हिसाब से एलिजिबिलिटी तय की जाती है। वैकेंसी 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए निकलती हैं। कुछ बड़ी पोस्ट के लिए एक्सपीरिएंस की भी जरूरत होती है। इसमें जॉब पाने के लिए 18 साल से 40 साल की उम्र होनी चाहिए। मैक्सिमम एज लिमिट में सरकारी नियमों के अनुसार राहत भी मिलती है।
सबसे पहले कैंडिडेट्स को संबंधित राज्य के वक्फ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है। जॉब्स सेक्शन में जाकर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होता है। इसके बाद डिटेल्स चेक कर आवेदन कर सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी आवेदन प्रक्रिया बाकी सरकारी भर्तियों की तरह ही होता है। ज्यादा जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं।