WB Board Class 10th Result 2023 : पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। करीब 7 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर देख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। दसवीं क्लास में इस बार 88.8 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व अन्य इनफॉरमेशन डालकर देख सकेंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
WB Board Class 10th Result 2023 : स्टूडेंट्स यहां चेक करें रिजल्ट
ये भी पढ़ें. Odisha Board 10th Class Result 2023 Live: हाईस्कूल का परिणाम घोषित, 96.40 हुए पास , स्टूडेंट्स यहां करें चेक
WBBSE 10th Result 2023: पिछले बार से बढ़ा पास परसेंटेज
पिछले वर्ष के मुकाबले पश्चिम बंगाल 10वीं क्लास का परिणाम अच्छा रहा है। इस बार पास स्टूडेंटस के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। इस बार कुल 88.8 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। जबकि वर्ष 2022 में 86.60 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं इस साल 6,98,628 स्टूडेंट्स हाईस्कूल के एग्जाम में शामिल हुए थे। वहीं 2022 में 11,18,821 स्टूडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। ऐसे में पिछले बार के मुकाबले काफी कम स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए।
wb class 10th results update: 12 बजे लिंक जेनरेट होगा
दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट 12 बजे बोर्ड की ओर से लिंक जेनरेट होने के बाद ही देख सकेंगे। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर आसानी से देख सकते हैं। परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स में अपने मार्क्स देखने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है।