
WB Madhyamik Result 2025 Declared: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज 2 मई को सुबह 9 बजे कक्षा 10वीं (माध्यमिक) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार करीब 86.56% छात्र सफल हुए हैं। रिजल्ट को पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑफलाइन घोषित किया गया, जिसके बाद सुबह 9:45 बजे से छात्र आधिकारिक वेबसाइटों wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बार का रिजल्ट बेहद खास रहा क्योंकि इसे परीक्षा समाप्ति के मात्र 70 दिनों के भीतर घोषित कर दिया गया है, जो छात्रों और बोर्ड की तत्परता का प्रमाण है। परीक्षा इस साल 10 फरवरी से 22 फरवरी के बीच कराई गई थी।
WB Madhyamik Result 2025 Direct Link
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
पासिंग मार्क्स: छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 34% अंक लाने जरूरी हैं।
ग्रेडिंग स्केल
90-100 अंक – AA (अति उत्कृष्ट)
80-89 अंक – A+ (उत्कृष्ट)
60-79 अंक – A (बहुत अच्छा)
45-59 अंक – B+ (अच्छा)
35-44 अंक – B (संतोषजनक)
25-34 अंक – C (सीमांत)
25 से कम – D (अनुत्तीर्ण)
राजगंज के अद्रिता सरकार ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। उन्हें 700 में से 696 अंक मिले हैं। कुल 99.43% मार्क्स हैं। इस साल दूसरे टॉपर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर, मालदा के अनुभव विश्वास और बांकुरा बिष्णुपुर हाई स्कूल की सौम्या पाल हैं। उन्हें 99.14% अंक मिले। इस साल की तीसरी टॉपर बांकुरा के कोतुलपुर सरोज बासिनी बालिका विद्यालय की इशानी चक्रवर्ती हैं। उसने माध्यमिक परीक्षा परिणाम में 99% अंक प्राप्त किये।
WBBSE माध्यामिक 10वीं के टॉपर अद्रिता सरकार (पहला) ने मीडिया से कहा। "मैंने कोई तय रूटीन फॉलो नहीं की, लेकिन मैंने कभी भी पढ़ाई नहीं छोड़ी। मैं नियमित रूप से पढ़ाई करती रही। मेरी सफलता में मेरे माता-पिता, बड़ी बहन और शिक्षकों का बहुत योगदान रहा। अब मैं आगे की पढ़ाई सांइस से करके, मेडिकल फील्ड में जाना चाहती हूं।
बोर्ड ने जानकारी दी है कि 2 मई सुबह 10 बजे से सभी छात्रों की ऑरिजिनल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट स्कूलों के डिस्ट्रीब्यूशन कैंप्स से वितरित किए जाएंगे। छात्र अपने स्कूल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।