10वीं के बाद कौन सा कोर्स है बेस्ट? जानिए रुचि, स्किल और जॉब स्कोप के हिसाब से सही स्ट्रीम ऑप्शन

Published : May 31, 2025, 09:00 AM IST
Which stream to choose after 10th

सार

Stream Selection after 10th: 10वीं के बाद क्या करें? साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स कौन सा स्ट्रीम चुने? जानिए अपने इंटरेस्ट, स्किल और करियर गोल्स के हिसाब से बेस्ट कोर्स और भविष्य के शानदार ऑप्शन्स। 

Which stream to choose after 10th: अगर आप अभी 10वीं पास हुए हैं या जल्द रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो ये समय आपके जीवन का सबसे अहम मोड़ हो सकता है। हजारों कोर्स, सैकड़ों करियर ऑप्शन और ढेरों सरकारी-प्राइवेट नौकरियां लेकिन सही रास्ता वही होता है जो आपकी रुचि, क्षमता और लक्ष्य से मेल खाता है। बहुत से स्टूडेंट्स 10वीं के बाद जल्दबाजी या दूसरों के कहने पर रास्ता चुन लेते हैं और बाद में पछताते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में समझाएंगे कि 10वीं के बाद कौन-सा कोर्स या ग्रुप आपके लिए सही रहेगा, क्या सोचकर फैसला लें और कैसे बनाएं एक मजबूत करियर प्लान।

करियर चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?

अपनी रुचि (Interest) को पहचानें

पढ़ाई में आपकी दिलचस्पी किसमें है, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, म्यूजिक या स्पोर्ट्स? बिना दिलचस्पी के कोई भी कोर्स आपको लंबे समय तक अच्छा नहीं लगेगा।

आपकी योग्यता और सोचने का तरीका (Aptitude & Attitude)

आप थ्योरी में अच्छे हैं या प्रैक्टिकल चीजों में? मैथ्स अच्छा है तो MPC, बायोलॉजी पसंद है तो BiPC, सोशल सब्जेक्ट्स अच्छे लगते हैं तो HEC पर विचार करें।

आगे की पढ़ाई का स्कोप

क्या इस कोर्स से पीजी या रिसर्च तक जाया जा सकता है? भविष्य में कौन-कौन से करियर रास्ते इससे जुड़ते हैं?

कोर्स की अवधि (Duration)

डॉक्टर, प्रोफेसर या साइंटिस्ट बनने में सालों लग सकते हैं। क्या आप उतनी पढ़ाई और खर्च उठा सकते हैं?

नौकरी के मौके (Job Opportunities)

कोर्स पूरा करने के बाद सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की कितनी संभावनाएं हैं?

आर्थिक स्थिति (Financial Condition)

क्या कोर्स की फीस आपकी फैमिली अफोर्ड कर पाएगी? क्या स्कॉलरशिप या एजुकेशन लोन का विकल्प है?

Intermediate में कौन-सा ग्रुप लें?

करियर लक्ष्य Intermediate ग्रुप
इंजीनियरिंग MPC (Maths, Physics, Chemistry)
मेडिकल (MBBS आदि) BiPC (Biology, Physics, Chemistry)
मैनेजमेंट/कॉमर्स CEC (Civics, Economics, Commerce)
सोशल सर्विस/आर्ट्स फील्ड HEC (History, Economics, Civics)

हमेशा रखें एक Plan B

सिर्फ MBBS पर निर्भर न रहें, साथ में Pharmacy, BSc, Veterinary, Nursing जैसे विकल्प भी सोचें। जो कोर्स आपका पहला सपना है, उसमें कुछ गड़बड़ हो तो Plan B जरूरी है।

शौक को भी बना सकते हैं करियर

शौक बन सकता है करियर
पेंटिंग / ड्रॉइंगग्राफिक डिजाइन, फाइन आर्ट्स
डांस / एक्टिंग परफॉर्मिंग आर्ट्स कोर्स
खेलों में रुचि स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, फिजिकल एजुकेशन

10वीं पास करने के बाद एक सोच-समझकर लिया गया फैसला आपके भविष्य की नींव बन सकता है। इसलिए जल्दबाजी न करें, अपने मन की सुनें और पूरी जानकारी के साथ आगे बढ़ें। आज का सही कदम ही कल की सफलता बनता है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए