मुकेश अंबानी की फैमिली दुनिया के सबसे महंगे गिफ्ट देने में सबसे आगे, 451 cr के नेकलेस से लेकर प्राइवेट जेट तक

Published : Jan 04, 2024, 09:51 AM ISTUpdated : Jan 05, 2024, 03:13 PM IST
mukesh ambani nita ambani family

सार

अंबानी फैमिली लाइफस्टाइल में तो सबसे आगे है ही एक-दूसरे को दुनिया के सबसे महंगे गिफ्ट देने में भी यह भारतीय परिवार काफी आगे है। मुकेश अंबानी से लेकर नीता अंबानी तक जानिए अंबानी फैमिली के सदस्यों में अबतक एक-दूसरे को कौन-कौन से महंगे गिफ्ट दिये।

यानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी उनके बच्चे आकाश अंबानी, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और बहुएं श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है। आये दिन इनकी शानदार लाइफस्टाइल इस बात का सबूत भी हैं। जब फैमिली मेंबर्स को गिफ्ट देने की बात आती है तो परिवार ने इसका स्तर भी काफी ऊंचा रखा है। 2019 में नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को दुनिया के सबसे महंगे हार में से एक गिप्ट किया। जानिए उन महंगे उपहारों के बारे में जो अंबानी परिवार के विभिन्न सदस्यों ने पिछले कुछ वर्षों में एक-दूसरे को दिए।

मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को 240 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट गिफ्ट किया

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को उनके 44वें जन्मदिन पर 240 करोड़ रुपये का A319 लग्जरी जेट गिफ्ट किया था। 

नीता अंबानी ने बहू श्लोका मेहता को 451 करोड़ का हार गिफ्ट किया

श्लोका मेहता ने 2019 में आकाश अंबानी से शादी की, जिसके बाद नीता अंबानी ने उन्हें दुनिया के सबसे महंगे हारों में से एक - मौवाड एल'इन्कम्परेबल, 91 हीरों के साथ 451 करोड़ रुपये का हार उपहार में दिया। हार में एक शानदार 407.48 कैरेट का पीला हीरा है, जो 229.52 कैरेट के सफेद हीरे के हार से लटका हुआ है, जो 18 कैरेट गुलाबी सोने के ब्रांचेज से बुना हुआ है। 2022 में हार को सोथबी में प्रदर्शित किया गया था और तब से यह मार्केट से बाहर हो गया है।

मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को प्राइवेट जेट गिफ्ट किया 

मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को 2007 में में उनके 44वें जन्मदिन पर,  एयरबस (A319) लक्जरी प्राइवेट जेट उपहार में दिया था। प्राइवेट जेट खरीदने के लिए मुकेश अंबानी ने 240 करोड़ रुपये खर्च किये थे।

नीता अंबानी को रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज गिफ्ट किया

मुकेश अंबानी ने हाल ही में नीता अंबानी को 10 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एसयूवी भी गिफ्ट की। नीता अंबानी की नई रोल्स-रॉयस भारत की सबसे महंगी कार है।

आकाश अंबानी ने अनंत अंबानी को उनकी सगाई पर उपहार दिया

19 जनवरी, 2023 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से मुंबई में उनके घर 'एंटीलिया' में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली। इस मौके पर आकाश अंबानी ने उन्हें 13,218,876 रुपये की 18K पैंथेर डी कार्टियर ब्रोच गिफ्ट की। वहीं मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे को बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी स्पीड गिफ्ट की। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस शानदार कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें

रणधीर जायसवाल कौन हैं? विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता,बिहार से खास नाता

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद, IPS बनी IAS ऑफिसर की यह बेटी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका