मुकेश अंबानी की फैमिली दुनिया के सबसे महंगे गिफ्ट देने में सबसे आगे, 451 cr के नेकलेस से लेकर प्राइवेट जेट तक

अंबानी फैमिली लाइफस्टाइल में तो सबसे आगे है ही एक-दूसरे को दुनिया के सबसे महंगे गिफ्ट देने में भी यह भारतीय परिवार काफी आगे है। मुकेश अंबानी से लेकर नीता अंबानी तक जानिए अंबानी फैमिली के सदस्यों में अबतक एक-दूसरे को कौन-कौन से महंगे गिफ्ट दिये।

यानी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी उनके बच्चे आकाश अंबानी, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और बहुएं श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है। आये दिन इनकी शानदार लाइफस्टाइल इस बात का सबूत भी हैं। जब फैमिली मेंबर्स को गिफ्ट देने की बात आती है तो परिवार ने इसका स्तर भी काफी ऊंचा रखा है। 2019 में नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को दुनिया के सबसे महंगे हार में से एक गिप्ट किया। जानिए उन महंगे उपहारों के बारे में जो अंबानी परिवार के विभिन्न सदस्यों ने पिछले कुछ वर्षों में एक-दूसरे को दिए।

मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को 240 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट गिफ्ट किया

Latest Videos

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को उनके 44वें जन्मदिन पर 240 करोड़ रुपये का A319 लग्जरी जेट गिफ्ट किया था। 

नीता अंबानी ने बहू श्लोका मेहता को 451 करोड़ का हार गिफ्ट किया

श्लोका मेहता ने 2019 में आकाश अंबानी से शादी की, जिसके बाद नीता अंबानी ने उन्हें दुनिया के सबसे महंगे हारों में से एक - मौवाड एल'इन्कम्परेबल, 91 हीरों के साथ 451 करोड़ रुपये का हार उपहार में दिया। हार में एक शानदार 407.48 कैरेट का पीला हीरा है, जो 229.52 कैरेट के सफेद हीरे के हार से लटका हुआ है, जो 18 कैरेट गुलाबी सोने के ब्रांचेज से बुना हुआ है। 2022 में हार को सोथबी में प्रदर्शित किया गया था और तब से यह मार्केट से बाहर हो गया है।

मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को प्राइवेट जेट गिफ्ट किया 

मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को 2007 में में उनके 44वें जन्मदिन पर,  एयरबस (A319) लक्जरी प्राइवेट जेट उपहार में दिया था। प्राइवेट जेट खरीदने के लिए मुकेश अंबानी ने 240 करोड़ रुपये खर्च किये थे।

नीता अंबानी को रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज गिफ्ट किया

मुकेश अंबानी ने हाल ही में नीता अंबानी को 10 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एसयूवी भी गिफ्ट की। नीता अंबानी की नई रोल्स-रॉयस भारत की सबसे महंगी कार है।

आकाश अंबानी ने अनंत अंबानी को उनकी सगाई पर उपहार दिया

19 जनवरी, 2023 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से मुंबई में उनके घर 'एंटीलिया' में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली। इस मौके पर आकाश अंबानी ने उन्हें 13,218,876 रुपये की 18K पैंथेर डी कार्टियर ब्रोच गिफ्ट की। वहीं मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे को बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी स्पीड गिफ्ट की। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस शानदार कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें

रणधीर जायसवाल कौन हैं? विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता,बिहार से खास नाता

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद, IPS बनी IAS ऑफिसर की यह बेटी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर