World Bank Internship 2026: 10 हफ्तों में कमाएं 7.5 लाख, जॉब का मौका भी, आवेदन 12 अक्टूबर तक

Published : Sep 12, 2025, 07:07 PM IST
World Bank Treasury Summer Internship 2026

सार

World Bank Treasury Summer Internship 2026: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में फुल-टाइम इंटर्नशिप करने का मौका है। यह आपके करियर को ग्लोबल अवसर दे सकती है। जानें कौन कर सकता है आवेदन, पात्रता, आवेदन करने की लास्ट डेट समेत पूरी डिटेल।

World Bank Summer Internship 2026: वर्ल्ड बैंक ने 2026 के लिए ट्रेजरी समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2025 तक है। यह इंटर्नशिप वॉशिंगटन, डीसी, अमेरिका में होगी। इंटर्नशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को लगभग 7.5 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यानि 10 हफ्ते अमेरिका में काम करके एक्सपीरिएंस लेने के साथ यह पैसे कमाने का भी मौका है। इतना ही नहीं इस इंटर्नशिप के जरिए आपको जॉब पाने का मौका भी मिलता है। आप अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर वर्ल्ड बैंक में जूनियर एनालिस्ट की पोस्ट हासिल कर सकते हैं। जानिए वर्ल्ड बैंक पेड इंटर्नशिप 2026 के बारे में पूरी डिटेल।

कितने दिनों की होगी वर्ल्ड बैक इंटर्नशिप?

  • अवधि: 10 हफ्ते- 26 मई से 3 अगस्त 2026 तक
  • इंटर्नशिप टाइप: फुलटाइम, ऑन-साइट वॉशिंगटन डीसी
  • स्टाइपेंड: $21.80 प्रति घंटे के हिसाब से लगभग 7.5 लाख रुपए
  • फैसलिटी: वर्किंग लैपटॉप और वीजा सपोर्ट वर्ल्ड बैंक की तरह से मिलेगा।
  • इस इंटर्नशिप के माध्यम से आप ऑन वर्क एक्सपीरिएंस तो हासिल करेंगे ही साथ ही यदि आपका पर्फॉरमेंस बेस्ट रहा, तो आपको वर्ल्ड बैंक में 2 साल के लिए जूनियर एनालिस्ट के पद पर सीधे नौकरी पाने का मौका भी मिल सकता है।

कौन कर सकता है आवेदन?

वर्ल्ड बैंक समर इंटर्निशप के लिए चार साल की ग्रेजुएशन पढ़ाई कर रहे छात्र, जिनकी डिग्री दिसंबर 2026 या सितंबर 2027 तक पूरी हो जाएगी आवेदन कर सकते हैं। वैसे कैंडिडेट जो फाइनेंस, बिजनेस, इकोनॉमिक्स या संबंधित स्ट्रीम के हैं अप्लाई करने के पात्र हैं। अच्छी एकेडमिक रिकॉर्ड वाले कैंडिडेट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार को पूरे 10 हफ्ते अमेरिका में फुल-टाइम काम करना होगा।

ये भी पढ़ें- Study in UK: ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे 1.85 लाख भारतीय छात्र, जानिए टॉप पोस्टग्रेजुएट कोर्स और करियर ऑप्शन

वर्ल्ड बैंक समर इंटर्नशिप के लिए कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार World Bank Treasury Careers वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वीजा और यात्रा संबंधी सारी टेंशन वर्ल्ड बैंक संभालेगा। World Bank Treasury Summer Internship 2026 Click for Details

ये भी पढ़ें- IIM Ahmedabad का दुबई में पहला इंटरनेशनल कैंपस शुरू, GCC स्कूलों में 12 अटल टिंकरिंग लैब्स भी खुलेंगे 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?