
World Bank Summer Internship 2026: वर्ल्ड बैंक ने 2026 के लिए ट्रेजरी समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर 2025 तक है। यह इंटर्नशिप वॉशिंगटन, डीसी, अमेरिका में होगी। इंटर्नशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को लगभग 7.5 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यानि 10 हफ्ते अमेरिका में काम करके एक्सपीरिएंस लेने के साथ यह पैसे कमाने का भी मौका है। इतना ही नहीं इस इंटर्नशिप के जरिए आपको जॉब पाने का मौका भी मिलता है। आप अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर वर्ल्ड बैंक में जूनियर एनालिस्ट की पोस्ट हासिल कर सकते हैं। जानिए वर्ल्ड बैंक पेड इंटर्नशिप 2026 के बारे में पूरी डिटेल।
वर्ल्ड बैंक समर इंटर्निशप के लिए चार साल की ग्रेजुएशन पढ़ाई कर रहे छात्र, जिनकी डिग्री दिसंबर 2026 या सितंबर 2027 तक पूरी हो जाएगी आवेदन कर सकते हैं। वैसे कैंडिडेट जो फाइनेंस, बिजनेस, इकोनॉमिक्स या संबंधित स्ट्रीम के हैं अप्लाई करने के पात्र हैं। अच्छी एकेडमिक रिकॉर्ड वाले कैंडिडेट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार को पूरे 10 हफ्ते अमेरिका में फुल-टाइम काम करना होगा।
ये भी पढ़ें- Study in UK: ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे 1.85 लाख भारतीय छात्र, जानिए टॉप पोस्टग्रेजुएट कोर्स और करियर ऑप्शन
इच्छुक उम्मीदवार World Bank Treasury Careers वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वीजा और यात्रा संबंधी सारी टेंशन वर्ल्ड बैंक संभालेगा। World Bank Treasury Summer Internship 2026 Click for Details
ये भी पढ़ें- IIM Ahmedabad का दुबई में पहला इंटरनेशनल कैंपस शुरू, GCC स्कूलों में 12 अटल टिंकरिंग लैब्स भी खुलेंगे