ऑनलाइन सीखें एथिकल हैकिंग और लाखों की फीस बचाएं, यहां से करें फ्री कोर्स

Published : Sep 12, 2025, 05:45 PM IST
Online Ethical Hacking Course

सार

Ethical Hacking Course 2025: आज के समय में कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां से आप बिना पैसे खर्च किए एथिकल हैकिंग कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स स्टूडेंट्स के साथ-साथ प्रोफेशनल्स यहां तक की इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वालों के लिए भी बहुत काम के हैं। जानिए

Online Ethical Hacking Course 2025: जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे साइबर अटैक और ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और एथिकल हैकर्स की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पहले जहां हैकिंग को सिर्फ एक खास स्किल माना जाता था, वहीं अब यह डिजिटल दुनिया को सुरक्षित रखने का अहम हिस्सा बन चुका है। अगर आप साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाना चाहते हैं, तो बता दें कि कई संस्थान ऑनलाइन एथिकल हैकिंग कोर्स ऑफर कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फील्ड में अपना करियर बना सकें। यहां फ्री रजिस्ट्रेशन करके आप इसमें लगने वाले लाखों रुपए की फीस बचा सकते हैं। हालांकि कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको कुछ तय पैसे चुकाने होंगे। आगे पढ़ें, कहां से ऑनलाइन कर सकते हैं एथिकल हैकिंग कोर्स।

सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी का एथिकल हैकर कोर्स

यह कोर्स पूरी तरह से फ्री है और खासकर उन लोगों के लिए है जो करियर बनाना चाहते हैं। इसमें सिखाया जाता है कि हैकर्स किस तरह से सोचते हैं और सिस्टम की कमियां कैसे ढूंढते हैं। आप पेनिट्रेशन टेस्टिंग, स्कैनिंग और एक्सप्लॉइटेशन जैसे कॉन्सेप्ट्स को रियल-वर्ल्ड एग्जाम्पल्स के साथ सीखेंगे।

रजिस्ट्रेशन और डिटेल जानकारी के लिए क्लिक करें

ईडीएक्स पर EC-Council का कोर्स

अगर आप इस फील्ड में बिल्कुल नए हैं, तो यह कोर्स आपके लिए सही रहेगा। 1 महीने में तीन कोर्स सीख सकते हैं। इसमें नेटवर्क सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, रिस्क मैनेजमेंट और साइबर अटैक से निपटने के तरीके सिखाए जाते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आपको EC-Council का सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन और डिटेल जानकारी के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें- 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी जॉब के लिए बेस्ट ट्रेंडिंग कोर्स 2025

रजिस्ट्रेशन और डिटेल जानकारी के लिए क्लिक करें

अगर आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं और साइबर सिक्योरिटी के बढ़ते करियर ऑप्शन का फायदा उठाना चाहते हैं, तो ये फ्री एथिकल हैकिंग कोर्स आपके लिए सुनहरा मौका हैं। इन कोर्सेस के जरिए आप न सिर्फ सिस्टम की कमजोरियां पहचानना और उन्हें ठीक करना सीखेंगे, बल्कि डिजिटल दुनिया को और ज्यादा सुरक्षित बनाने में भी योगदान देंगे।

ये भी पढ़ें- आने वाले सालों में छाएंगे ये टॉप 5 MBA कोर्स, जॉब मार्केट में होगी जबरदस्त डिमांड

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?