12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी जॉब के लिए बेस्ट ट्रेंडिंग कोर्स 2025
Best Courses After 12th: 12वीं के बाद कई शानदार कोर्स ऑप्शन हैं, जो आपके लिए हाई सैलरी जॉब और करियर ग्रोथ के रास्ते खोलते हैं। अगर आप इंजीनियरिंग जैसी डिग्री नहीं लेना चाहते, तो जानिए करियर बनाने के लेटेस्ट ट्रेंडिंग कोर्स और करियर ऑप्शन क्या हैं।

12वीं के बाद हाई सैलरी जॉब दिलाने वाले शानदार कोर्स
आज के समय में ज्यादातर साइंस स्टूडेंट्स 12वीं के बाद BTech को ही पहला विकल्प मानते हैं। लेकिन सच यह है कि करियर बनाने का रास्ता सिर्फ BTech तक ही सीमित नहीं है। अगर आपकी रुचि किसी और फील्ड में है या आप इंजीनियरिंग के लंबे और महंगे कोर्स से बचना चाहते हैं, तो ऐसे कई शानदार विकल्प मौजूद हैं जो आपको अच्छी नौकरी और हाई सैलरी दिला सकते हैं।
साल 2025 के ट्रेंडिंग कोर्स
दरअसल, आजकल इंडस्ट्री की जरूरतें बदल चुकी हैं। कंपनियां सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि स्किल्स और प्रैक्टिकल नॉलेज को ज्यादा अहमियत देती हैं। ऐसे में बीएससी, बीई, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, बीसीए और बीबीए जैसे कोर्स तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। जानिए इन कोर्सेस में क्या खास है और कैसे ये आपके करियर को नई दिशा दे सकते हैं।
कॉर्पोरेट सेक्टर में जॉब चाहिए तो करें बीबीए
अगर आपका इंटरेस्ट मैनेजमेंट, बिजनेस या एंटरप्रेन्योरशिप में है तो बीबीए आपके लिए सही कोर्स है। इसमें फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशंस और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट जैसी पढ़ाई कराई जाती है। यह कोर्स कॉर्पोरेट सेक्टर में प्लेसमेंट दिलाने के लिए स्टूडेंट्स को अच्छी तरह तैयार करता है।
आईटी करियर के लिए बेस्ट है बीसीए कोर्स
आज के डिजिटल दौर में बीसीए काफी पॉपुलर कोर्स है। इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब टेक्नोलॉजी, डेटाबेस मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सिखाया जाता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए खास है जो आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।
जल्दी जॉब पाना है तो करें इंजीनियरिंग डिप्लोमा
अगर आप जल्दी जॉब करना चाहते हैं तो इंजीनियरिंग डिप्लोमा एक बेहतरीन विकल्प है। इसे 10वीं या 12वीं के बाद किया जा सकता है। यह कोर्स प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री-सेंट्रिक स्किल्स पर ज्यादा फोकस करता है। इसकी अवधि बीटेक से कम होती है, फीस भी कम लगती है और जॉब मिलने के मौके ज्यादा होते हैं।
एकेडमिक फील्ड में करियर बनाना है तो करें बीएससी
बीएससी तीन साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो रिसर्च, हेल्थकेयर, फार्मा, एग्रीकल्चर और एकेडमिक फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए शानदार विकल्प है। यह कोर्स छात्रों को मजबूत साइंटिफिक बेस देता है।
रिसर्च में आगे बढ़ने के लिए बेस्ट है BE कोर्स
BE कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेहतर है जो रिसर्च या आगे एमटके और पीएचडी जैसी पढ़ाई करना चाहते हैं। बीटेक जहां प्रैक्टिकल स्किल्स पर ध्यान देता है, वहीं बीई थ्योरी और बेसिक प्रिंसिपल्स को मजबूत करता है।