दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, धीरूभाई अंबानी स्कूल से कई गुना ज्यादा है इसकी फीस!

मुकेश अंबानी के स्कूल की फीस ज्यादा लगती है? स्विट्जरलैंड के Institut Le Rosey की सालाना फीस ₹1.10 करोड़ है! राजघरानों के बच्चों का पसंदीदा स्कूल, जहां मिलती हैं शानदार सुविधाएं। जानिए

Anita Tanvi | Published : Oct 24, 2024 8:10 AM IST / Updated: Oct 24 2024, 05:28 PM IST

आज के दौर में अच्छी शिक्षा दिलाना हर माता-पिता का सपना होता है, खासकर अगर बात हो टॉप-टियर स्कूलों की। लेकिन अगर आपको लगता है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस ज्यादा है, तो एक बार दुनिया के सबसे महंगे स्कूल की फीस सुनिए। ये स्कूल इतना महंगा है कि इसकी फीस धीरूभाई अंबानी स्कूल से कई गुना ज्यादा है। जानिए इस अनोखे स्कूल के बारे में, जहां सालाना फीस 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है!

स्विट्जरलैंड का Institut Le Rosey: दुनिया का सबसे महंगा स्कूल

स्विट्जरलैंड का Institut Le Rosey दुनिया के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। यहां की सालाना फीस सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यह स्कूल एक साल के लिए लगभग $1,32,000 (लगभग ₹1.10 करोड़) चार्ज करता है। इसे 1880 में पॉल-एमिल कार्नल ने स्थापित किया था और इसे 'स्कूल ऑफ किंग्स' के नाम से भी जाना जाता है। यहां कई राजघरानों और मशहूर खानदानों के बच्चे पढ़ चुके हैं, जिनमें रॉकफेलर और रोथ्सचाइल्ड जैसे नाम शामिल हैं।

Latest Videos

Institut Le Rosey की खासियत

Le Rosey की एक खास बात यह है कि इसके दो शानदार कैंपस हैं। एक रोल में और दूसरा सर्दियों के लिए Gstaad में, जो एक लग्जरी स्की रिजॉर्ट है। तीन महीने के लिए छात्र Gstaad के कैंपस में शिफ्ट होते हैं और वहां की बेहतरीन सुविधाओं का लुत्फ उठाते हैं। यहां 65 से ज्यादा देशों के लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं और Le Rosey की सख्त नीति के अनुसार किसी भी देश से 10% से ज्यादा छात्र नहीं होते, जिससे यहां एक अंतरराष्ट्रीय माहौल बनता है।

स्कूल में 179 बेडरूम, 53 क्लासरूम

इस स्कूल का मुख्य कैंपस 28 हेक्टेयर में फैला है, जिसमें झील जिनेवा के किनारे शानदार सुविधाएं मिलती हैं। यहां 179 बेडरूम, 53 क्लासरूम और यहां तक कि एक नौकायन केंद्र भी है, जिसमें एक प्राइवेट याच्ट भी शामिल है। छात्र-शिक्षक अनुपात सिर्फ 5:1 है, जिससे बच्चों पर पर्सनली ध्यान दिया जाता है।

शिक्षा के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज

Le Rosey में इंटरनेशनल बैकालॉरेट (IB) और फ्रेंच बैकालॉरेट दोनों का ऑप्शन उपलब्ध है और छात्रों को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर पढ़ाया जाता है। यहां सिर्फ पढ़ाई पर नहीं, बल्कि खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी काफी जोर दिया जाता है। स्कूल के खेलकूद में घुड़सवारी, स्विमिंग और Gstaad कैंपस में स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज शामिल हैं।

यहां से निकले प्रमुख पूर्व छात्र

Le Rosey के पूर्व छात्रों में स्पेन के राजा जुआन कार्लोस I, मोनाको के प्रिंस रेनियर III, मिस्र के अंतिम राजा फवाद II और रॉकफेलर व रोथ्सचाइल्ड जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

करोड़ों की जॉब छोड़ की UPSC की तैयारी! बने टॉपर, कनिष्क कटारिया की प्रेरक कहानी

डेंटल करियर की चमक छोड़कर, नवजोत सिमी ने चुनी IPS की चुनौती

Share this article
click me!

Latest Videos

दिवाली पर इन 5 राशि के जातकों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, जमकर होगी धनवर्षा
Diwali 2024: लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
शोक में डूबा बच्चन परिवार, जय बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का हुआ निधन
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
इजरायली मिसाइल ने चंद सेकंड में बिल्डिंग को किया ध्वस्त, वीडियो आया सामने #Shorts