मुकेश अंबानी के स्कूल की फीस ज्यादा लगती है? स्विट्जरलैंड के Institut Le Rosey की सालाना फीस ₹1.10 करोड़ है! राजघरानों के बच्चों का पसंदीदा स्कूल, जहां मिलती हैं शानदार सुविधाएं। जानिए
आज के दौर में अच्छी शिक्षा दिलाना हर माता-पिता का सपना होता है, खासकर अगर बात हो टॉप-टियर स्कूलों की। लेकिन अगर आपको लगता है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फीस ज्यादा है, तो एक बार दुनिया के सबसे महंगे स्कूल की फीस सुनिए। ये स्कूल इतना महंगा है कि इसकी फीस धीरूभाई अंबानी स्कूल से कई गुना ज्यादा है। जानिए इस अनोखे स्कूल के बारे में, जहां सालाना फीस 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है!
स्विट्जरलैंड का Institut Le Rosey दुनिया के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है। यहां की सालाना फीस सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यह स्कूल एक साल के लिए लगभग $1,32,000 (लगभग ₹1.10 करोड़) चार्ज करता है। इसे 1880 में पॉल-एमिल कार्नल ने स्थापित किया था और इसे 'स्कूल ऑफ किंग्स' के नाम से भी जाना जाता है। यहां कई राजघरानों और मशहूर खानदानों के बच्चे पढ़ चुके हैं, जिनमें रॉकफेलर और रोथ्सचाइल्ड जैसे नाम शामिल हैं।
Le Rosey की एक खास बात यह है कि इसके दो शानदार कैंपस हैं। एक रोल में और दूसरा सर्दियों के लिए Gstaad में, जो एक लग्जरी स्की रिजॉर्ट है। तीन महीने के लिए छात्र Gstaad के कैंपस में शिफ्ट होते हैं और वहां की बेहतरीन सुविधाओं का लुत्फ उठाते हैं। यहां 65 से ज्यादा देशों के लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं और Le Rosey की सख्त नीति के अनुसार किसी भी देश से 10% से ज्यादा छात्र नहीं होते, जिससे यहां एक अंतरराष्ट्रीय माहौल बनता है।
इस स्कूल का मुख्य कैंपस 28 हेक्टेयर में फैला है, जिसमें झील जिनेवा के किनारे शानदार सुविधाएं मिलती हैं। यहां 179 बेडरूम, 53 क्लासरूम और यहां तक कि एक नौकायन केंद्र भी है, जिसमें एक प्राइवेट याच्ट भी शामिल है। छात्र-शिक्षक अनुपात सिर्फ 5:1 है, जिससे बच्चों पर पर्सनली ध्यान दिया जाता है।
Le Rosey में इंटरनेशनल बैकालॉरेट (IB) और फ्रेंच बैकालॉरेट दोनों का ऑप्शन उपलब्ध है और छात्रों को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर पढ़ाया जाता है। यहां सिर्फ पढ़ाई पर नहीं, बल्कि खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी काफी जोर दिया जाता है। स्कूल के खेलकूद में घुड़सवारी, स्विमिंग और Gstaad कैंपस में स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज शामिल हैं।
Le Rosey के पूर्व छात्रों में स्पेन के राजा जुआन कार्लोस I, मोनाको के प्रिंस रेनियर III, मिस्र के अंतिम राजा फवाद II और रॉकफेलर व रोथ्सचाइल्ड जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
करोड़ों की जॉब छोड़ की UPSC की तैयारी! बने टॉपर, कनिष्क कटारिया की प्रेरक कहानी