इस साल के 10 सबसे अनसेफ पासवर्ड, कहीं आपका Password भी तो इस लिस्ट में नहीं? चेक करें

Published : Dec 22, 2023, 04:35 PM ISTUpdated : Dec 23, 2023, 09:23 AM IST
10 most unsafe passwords in India year 2023

सार

Year Ender 2023: लगातार 5वें वर्ष नॉर्डपास ने भारत और दुनिया भर में लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सबसे आम पासवर्ड की एक लिस्ट जारी की है। इसमें सबसे कॉमन पासवर्ड के बारे में भी जानकारी दी गई है। आगे देखें सबसे अनसेफ 10 पासवर्ड की लिस्ट।

Year Ender 2023: इंटरनेट के युग में ऑनलाइन अपनी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए एक मजबूत पासवर्ड रखना महत्वपूर्ण है। एक सामान्य पासवर्ड का उपयोग करने से हैकर्स आपके अकाउंट्स में अधिक आसानी से सेंध लगा सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बैंक अकाउंट्स जैसे आपके पर्सनल डेटा लिक हो सकते हैं। लगातार पांचवें वर्ष नॉर्डपास ने दुनिया भर में लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सबसे आम पासवर्ड की एक लिस्ट जारी की है। जानिए...

123456 सबसे आम पासवर्ड

भारत में, "123456" सबसे आम पासवर्ड था, जिसका उपयोग नॉर्डपास द्वारा विश्लेषण किए गए डेटा में 3.6 लाख से अधिक बार किया गया था। इस पासवर्ड को क्रैक करने में एक सेकंड से भी कम समय लगता है।

इस वर्ष भारत में टॉप 10 सबसे आम पासवर्ड और क्रैक करने का समय

  • 123456 (इसे क्रैक करने का समय: 1 सेकंड से कम)
  • admin (इसे क्रैक करने का समय: 1 सेकंड से भी कम)
  • 12345678 (इसे क्रैक करने का समय: 1 सेकंड से कम)
  • 12345 (इसे क्रैक करने का समय: 1 सेकंड से कम)
  • password (इसे क्रैक करने का समय: 1 सेकंड से कम)
  • Pass@123 (इसे क्रैक करने का समय: 5 मिनट)
  • 123456789 (इसे क्रैक करने का समय: 1 सेकंड से कम)
  • Admin@123 (इसे क्रैक करने का समय: 1 वर्ष)
  • India@123 (इसे हल करने का समय: 3 घंटे)
  • admin@123 (इसे क्रैक करने का समय: 34 मिनट)

ग्लोबल लेवल पर भी 123456 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड

ग्लोबल लेवल पर भी, "123456" सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड रहा, इसके बाद "एडमिन" का स्थान रहा।

आपका पासवर्ड भी इस लिस्ट में तो नहीं?

यदि आपका पासवर्ड इस लिस्ट में है, तो आपक्ज्ञै इसे प्राथमिकता के आधार पर बदलने पर विचार करने की जरूरत है। साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट ऐसे पासवर्ड का उपयोग करने की सलाह देते हैं जिनमें बड़े अक्षरों, छोटे अक्षरों, संख्याओं और प्रतीकों का कॉम्बिनेशन होता है। ऐसे पासवर्ड को मजबूत पासवर्ड माना जाता है क्योंकि इसका अनुमान हैकर्स आसानी से नहीं लगा पाते।

ये भी पढ़ें

IIT ग्रेजुएट, 65000 cr की कंपनी बनाई, इसमें शामिल होने दिया इस्तीफा

कौन हैं अरबपति योहान पूनावाला? 'YZP' कार कलेक्टर के पास है ये डिग्री

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Forbes World’s Most Powerful Women 2025: दुनिया की ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में भारत की तीन दिग्गज
Sarkari Naukri December 2025: इस हफ्ते की टॉप 10 बड़ी सरकारी भर्तियां, जानिए कहां-कहां है मौका