Zoho Recruitment 2025: श्रीधर वेंबू खुद कर रहे हायरिंग, कहा- मैथ्स से डर नहीं लगता तो मुझसे जुड़ो

Published : Nov 05, 2025, 05:50 PM IST
Zoho Hiring New 2025

सार

Zoho में खास हायरिंग चल रही है। Zoho के CEO श्रीधर वेंबू ने अपने X पोस्ट में लिखा है कि अगर आपको मैथ्स से डर नहीं लगता, तो मुझसे जुड़ें। Zoho Mail जल्द 100 मिलियन डॉलर रेवेन्यू के करीब है और कंपनी मजबूत मैथ्स ब्रेन की तलाश में है। जानिए

Zoho Hiring New 2025: चेन्नई की मशहूर टेक कंपनी Zoho Corporation के फाउंडर और CEO श्रीधर वेंबू एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है, कंपनी का तेजी से बढ़ता बिजनेस और श्रीधर वेंबू का खुद नए टैलेंट की तलाश में उतरना। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि Zoho Mail अब 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 835 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के करीब पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि कंपनी की 70% से ज्यादा कमाई अब भारत के बाहर से आ रही है। कंपनी में हायरिंग प्रोसेस भी जारी है। जानिए श्रीधर वेंबू को किस तरह के टैलेंट की तलाश है।

श्रीधर वेंबू खुद कर रहे हैं हायरिंग, चाहिए मैथ्स के माहिर दिमाग

वेंबू ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे खुद कंपनी के टेक्निकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में शामिल हैं और उन्हें ऐसे लोग चाहिए जो गणित में मजबूत हों। उन्होंने लिखा, 'हमारे आगे बढ़ने के लिए हमें मजबूत मैथ्स टैलेंट की जरूरत है। अगर आपको समीकरण (equations) से डर नहीं लगता, तो मुझसे संपर्क करें।' उनका यह पोस्ट देखते ही कई युवा टेक प्रोफेशनल्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई।

 

 

Zoho Mail की बड़ी उपलब्धि: $100 मिलियन के करीब राजस्व

वेंबू ने बताया कि Zoho Mail अब तेजी से $100 मिलियन एनुअल रेवेन्यू के करीब पहुंच रही है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी का anti-spam सिस्टम अब वैश्विक स्तर पर एक भरोसेमंद बेंचमार्क बन गया है। वेंबू का कहना है कि उनका लक्ष्य सिर्फ बिजनेस बढ़ाना नहीं, बल्कि कस्टमर्स को खुश रखना और भारत को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गर्व महसूस कराना है।

 

 

Zoho Mail की प्राइवेसी-फर्स्ट मॉडल से बढ़ा भरोसा

Zoho Mail की ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह है इसका सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर फोकस। जहां दूसरे ईमेल प्लेटफॉर्म्स विज्ञापन के जरिए पैसे कमाते हैं, वहीं Zoho Mail का मॉडल पूरी तरह एड-फ्री और प्राइवेसी-फर्स्ट है। यानी यूजर के डेटा को कभी बेचा नहीं जाता। यही वजह है कि अब प्राइवेसी को लेकर सजग यूजर्स और बिजनेस कंपनियां Zoho Mail की तरफ बढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें- CTET 2026: टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, जानिए कैसे करें आवेदन 

Zoho के नए फीचर्स से मिला बूस्ट

Zoho ने हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिसमें-

  • एडवांस्ड स्पैम फिल्टरिंग सिस्टम
  • ईमेल में इमेज एनोटेशन
  • अलायस डेलिगेशन
  • और Zoho Workplace Suite से बेहतर इंटीग्रेशन

इन अपडेट्स की वजह से Zoho Mail अब सिर्फ बिजनेस नहीं बल्कि गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशंस के लिए भी पसंदीदा ईमेल सर्विस बनती जा रही है।

मेड इन इंडिया का गर्व, अब ग्लोबल लेवल पर नाम

दिलचस्प बात यह है कि कई सरकारी अधिकारी, जिनमें गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है, अब Zoho Mail का इस्तेमाल करने लगे हैं। सरकार भी अब मेड इन इंडिया सेवाओं को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। हालांकि कंपनी की जड़ें भारत में हैं, लेकिन आज इसकी 70% से ज्यादा कमाई विदेशी मार्केट से आ रही है। इससे साफ है कि Zoho अब न सिर्फ भारत में भरोसे का नाम है, बल्कि ग्लोबल टेक दुनिया में भी अपनी जगह बना चुकी है।

ये भी पढ़ें- SSC CHSL 2025: टियर 1 एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी, पसंद की सिटी नहीं मिली तो 8 नवंबर तक करें शिकायत 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद