
Zoho Hiring New 2025: चेन्नई की मशहूर टेक कंपनी Zoho Corporation के फाउंडर और CEO श्रीधर वेंबू एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है, कंपनी का तेजी से बढ़ता बिजनेस और श्रीधर वेंबू का खुद नए टैलेंट की तलाश में उतरना। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि Zoho Mail अब 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 835 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के करीब पहुंच चुकी है। खास बात यह है कि कंपनी की 70% से ज्यादा कमाई अब भारत के बाहर से आ रही है। कंपनी में हायरिंग प्रोसेस भी जारी है। जानिए श्रीधर वेंबू को किस तरह के टैलेंट की तलाश है।
वेंबू ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे खुद कंपनी के टेक्निकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में शामिल हैं और उन्हें ऐसे लोग चाहिए जो गणित में मजबूत हों। उन्होंने लिखा, 'हमारे आगे बढ़ने के लिए हमें मजबूत मैथ्स टैलेंट की जरूरत है। अगर आपको समीकरण (equations) से डर नहीं लगता, तो मुझसे संपर्क करें।' उनका यह पोस्ट देखते ही कई युवा टेक प्रोफेशनल्स ने इसमें दिलचस्पी दिखाई।
वेंबू ने बताया कि Zoho Mail अब तेजी से $100 मिलियन एनुअल रेवेन्यू के करीब पहुंच रही है। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी का anti-spam सिस्टम अब वैश्विक स्तर पर एक भरोसेमंद बेंचमार्क बन गया है। वेंबू का कहना है कि उनका लक्ष्य सिर्फ बिजनेस बढ़ाना नहीं, बल्कि कस्टमर्स को खुश रखना और भारत को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गर्व महसूस कराना है।
Zoho Mail की ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह है इसका सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर फोकस। जहां दूसरे ईमेल प्लेटफॉर्म्स विज्ञापन के जरिए पैसे कमाते हैं, वहीं Zoho Mail का मॉडल पूरी तरह एड-फ्री और प्राइवेसी-फर्स्ट है। यानी यूजर के डेटा को कभी बेचा नहीं जाता। यही वजह है कि अब प्राइवेसी को लेकर सजग यूजर्स और बिजनेस कंपनियां Zoho Mail की तरफ बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ें- CTET 2026: टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, जानिए कैसे करें आवेदन
Zoho ने हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिसमें-
इन अपडेट्स की वजह से Zoho Mail अब सिर्फ बिजनेस नहीं बल्कि गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशंस के लिए भी पसंदीदा ईमेल सर्विस बनती जा रही है।
दिलचस्प बात यह है कि कई सरकारी अधिकारी, जिनमें गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है, अब Zoho Mail का इस्तेमाल करने लगे हैं। सरकार भी अब मेड इन इंडिया सेवाओं को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। हालांकि कंपनी की जड़ें भारत में हैं, लेकिन आज इसकी 70% से ज्यादा कमाई विदेशी मार्केट से आ रही है। इससे साफ है कि Zoho अब न सिर्फ भारत में भरोसे का नाम है, बल्कि ग्लोबल टेक दुनिया में भी अपनी जगह बना चुकी है।
ये भी पढ़ें- SSC CHSL 2025: टियर 1 एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी, पसंद की सिटी नहीं मिली तो 8 नवंबर तक करें शिकायत