CTET Registration 2026 Date: सीबीएसई जल्द ही CTET 2026 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानें फीस, अप्लाई करने का तरीका समेत जरूरी जानकारी।

CTET 2026 Registration: शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवार बेसब्री से CTET 2026 Registration शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET के 21वें एडिशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह परीक्षा देशभर के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने की दिशा में पहला और जरूरी कदम मानी जाती है। इस बार सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी 2026, रविवार को आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार सीटीईटी 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले से अपनी स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर तैयार रखनी चाहिए। आवेदन के दौरान स्टेट, आईडी टाइप जैसी डिटेल्स भी भरनी होंगी।

CTET 2026 Fee कितनी?

सीटीईटी आवेदन के लिए एक पेपर की फीस 1000 रुपए रखी गई है, जबकि दोनों पेपर यानी पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 1,200 रुपए फीस भरनी होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए फीस जमा कर सकते हैं।

सीटीईटी 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन शुरू होने के बाद योग्य व इच्छक कैंडिडेट जो अप्लाई करना चाहते हैं, सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं।
  • अब 'Apply Online' वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें।
  • अपनी हाल की स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें और आवेदन की कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें- CBSE CTET एग्जाम डेट घोषित: 8 फरवरी 2026 को होगी परीक्षा, जानें कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

सीटीईटी एग्जाम 2026 पैटर्न क्या है?

सीटीईटी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी-

  • पेपर 1: कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए
  • पेपर 2: कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए
  • यह परीक्षा देशभर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में कराई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवार इसमें शामिल हो सकें।

सीटीईटी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी जैसे, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, भाषा विकल्प, योग्यता मानदंड, फीस, परीक्षा केंद्र और जरूरी तारीखें, डिटेल इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी जाएगी, जो जल्द ही ctet.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार CTET 2026 में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही आवेदन कर सकें।

ये भी पढ़ें- इंडियन आर्मी सुबह के नाश्ते में पी जाती है 2000 करोड़ की चाय, खान सर ने बताया खर्चा, Video