CTET परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है। एग्जाम का आयोजन 8 फरवरी 2026 को होगा। CBSE द्वारा आयोजित यह परीक्षा दो पेपरों में होगी, पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए। जानिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा, समेत जरूरी डिटेल।

CBSE CTET Exam 2026: सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा देशभर के 132 शहरों में और 20 भाषाओं में आयोजित होगी। इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से किया जाता है। यह परीक्षा दो पेपरों में होगी पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कक्षा 1 से 5 कक्षा तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है, जो कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। दोनों पेपर में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे, यानी प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और एक सही उत्तर चुनना होगा। हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

कब जारी होगा सीटीईटी इंफॉर्मेशन बुलेटिन

CBSE की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, डिटेल सूचना बुलेटिन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। इसमें परीक्षा का सिलेबस, भाषा विकल्प, पात्रता मानदंड, फीस, परीक्षा केंद्र और सभी जरूरी तारीखों की जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन को ध्यान से पढ़ें।

ये भी पढ़ें- नंदन नीलेकणि की एक गलती बनी उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह, जानिए कैसे?

CTET Exam 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से और कैसे करें आवेदन?

CTET फरवरी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। आवेदन शुरू होते ही उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर CTET February 2026 Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • नई पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।
  • सबमिट करने के बाद लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट संभाल कर रखें।

ये भी पढ़ें- CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2025: आवेदन की लास्ट डेट 20 नवंबर तक बढ़ी, जानिए कैसे करें अप्लाई

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी CTET परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट

CTET परीक्षा 2026 से जुड़ी हर नई जानकारी CBSE की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ctet.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो।