NEET SS में 1000 सीटों की बर्बादी रोकने के लिए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने लिखा पत्र, जानिए क्यों हुआ नाराज

नीट एसएस-2022 काउंसलिंग पूरी होने के बावजूद सुपर स्पेशलाइज्ड कोर्स के लिए बड़ी संख्या में सीटें अभी भी खाली हैं। हर साल हजारों छात्र NEET SS काउंसलिंग में भाग लेते हैं। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस पर आपत्ति जताई है। 

एजुकेशन डेस्क। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) की ओर से नीट-एसएस के संबंध में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को पत्र लिखा गया है। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम सुपर स्पेशिलिटी-2022 (NEET SS-2022) काउंसलिंग में अभी भी 1,000 से अधिक सीटें खाली हैं। डॉक्टरों के संघ ने सुझाव दिया है कि सीट की बर्बादी को कम करने के लिए अधिकारियों की ओर से एक मॉप-अप राउंड को आयोजित किया जाना चाहिए। 

बता दें कि नीट एसएस-2022 काउंसलिंग पूरी होने के बावजूद सुपर स्पेशलाइज्ड कोर्स के लिए बड़ी संख्या में सीटें अभी भी खाली हैं। हर साल हजारों छात्र NEET SS काउंसलिंग में भाग लेते हैं। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक, नीट सुपर स्पेशियलिटी के लिए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी करना अत्यावश्यक है। यह कहते हुए कि सीट की बर्बादी अच्छी बात नहीं है। इससे एक बड़े स्तर पर एकेडेमिक और हेल्थ मेंन्टेनेंस से जुड़ा काफी नुकसान हो रहा है। 

Latest Videos

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने और क्या लिखा पत्र में 
रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन ने एनईईटी एसएस-2022 के लिए एक मॉप-अप राउंड की डिमांड की है। इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर जनरल से यह अनुरोध भी किया है कि जिन सीटों को उम्मीदवारों ने ज्वाइन नहीं किया था, उन्हें भी मॉप-अप राउंड का हिस्सा बनाया जाए, इसलिए इसे सीट पूल के तहत जोड़ा जा रहा है। इस पत्र में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन यानी FORDA की ओर से कहा गया है कि अगर वे इस बारे में जारी नहीं रखने का फैसला लेते हैं, तो आपका कार्यालय उन्हें अपनी सीटों से इस्तीफा देने में सक्षम बनाने के लिए इस बारे में एक प्रावधान यानी प्रोविजन बना सकता है। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो