
करियर डेस्क. FSI Recruitment 2021: फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (FSI) ने टेक्निकल एसोसिएट (Technical Associate) की भर्ती निकाली है। इसके लिए कुल 44 रिक्त पदों को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भरा जाना है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया ने टेक्निकल एसोसिएट भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के जरिए पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 मार्च 2021 तक ऑनलाइन मोड़ में कर सकते हैं। यहां हम आपको जॉब से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।
शैक्षिक योग्यता: फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया में टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए ऐसे कैंडिडेट्स पात्र होंगें जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन / एमए (भूगोल) / एमसीए / आईटी या सीएस में एमएससी की डिग्री पास की हो। इसके अलावा कैंडिडेट्स DIP / GIS का वर्किंग नॉलेज भी रखता हो। कैंडिडेट्स शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।
आयु सीमा: टेक्निकल एसोसिएट भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है।
इसके अलावा, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि उनकी आयु की गणना 1 अप्रैल, 2021 के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: टेक्निकल एसोसिएट के लिए कैंडिडेट्स का चयन वॉक इन टेस्ट में रिटेन टेस्ट और हैंड्स-ऑन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi