GATE 2023 Exam Dates: यहां देखें गेट एग्जाम का पूरा टाइमटेबल, कब होगी परीक्षा, कब से स्टार्ट होगा रजिस्ट्रेशन

Published : Jul 22, 2022, 06:00 AM IST
GATE 2023 Exam Dates: यहां देखें गेट एग्जाम का पूरा टाइमटेबल, कब होगी परीक्षा, कब से स्टार्ट होगा रजिस्ट्रेशन

सार

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी कानपुर ने गेट-2-23 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार यह परीक्षा 29 सब्जेक्ट्स में आयोजित होगी। कुछ सब्जेक्ट्स में दो पेपर को सेलेक्ट करने का ऑप्शन भी होगा। 

करियर डेस्क :  IIT कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है। सितबंर के पहले हफ्ते से रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। परीक्षा का आयोजन अगले साल 2023, में 4, 5, 11 और 12 फरवरी को होगा। कैंडिडेट्स एग्जाम का पूरा टाइमटेबल ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर देख सकते हैं। इस परीक्षा को लेकर अगले महीने अगस्त नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर गेट परीक्षा 2023 का आयोजन करेगा।

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
गेट की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होगी। 29 सब्जेक्ट्स में आयोजित होने वाला इस एग्जाम में कुछ विषयों में दो पेपर को सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। इस एग्जाम के जरिए विस्तृत समझ (Comprehensive Understanding) का टेस्ट किया जाएगा। यह टेस्ट इंजीनियरिंग, साइंस, ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में विभिन्न ग्रेजुएट विषयों के लिए होगी।

कौन कर सकता है आवेदन
जो भी कैंडिडेट्स इस समय यानी वर्तमान में ग्रेजुएशन कर रहे हैं और थर्ड ईयर में है या फिर इंजीनियरिंग,  टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स में किसी भी डिग्री को कंप्लीट कर लिया है, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजट करें।

क्या होता है गेट एग्जाम
गेट एग्जाम का स्कोरकार्ड तीन  साल के लिए मान्य होता है। इसके आधार पर देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। पहले यह एग्जाम सिर्फ भारतीय छात्रों के लिए ही आयोजित होती थी। बाद में इसमें अन्य देशों के कैंडिडेट्स को भी मौका दिया जाने लगा। जिसमें बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं। गेट एग्जाम पास करने के बाद किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एमटेक यानी मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और Phd कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें
DU,BHU,JNU समेत देश की 43 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर की 6 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, देखिए पूरी लिस्ट

CBSE, ICSE 12वीं रिजल्ट में देरी से लेट हुआ लखनऊ यूनिवर्सिटी का नया सत्र, अब इस डेट से स्टार्ट होगा नया सेशन

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे