SSC Recruitment 2022 : हिंदी या अंग्रेजी में हैं मास्टर तो ट्रांसलेटर बनने का मौका, 1 लाख तक होगी सैलरी

SSC भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2022 में किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 अगस्त, 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्दी आवेदन कर लें।

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2022 12:30 PM IST

करियर डेस्क : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने ट्रांसलेटर के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों पर निकली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई, 2022 से शुरू हो गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे लास्ट डेट 4 अगस्त, 2022 से पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 05 अगस्त, 2022 है। 6 अगस्त से करेक्शन विंडो ओपन होगी।

वैकेंसी डिटेल्स
केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की वैकेंसी
केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में जूनियर ट्रांसलेटर की वैकेंसी
रेलवे मंत्रालय यानी रेलवे बोर्ड में जूनियर ट्रांसलेटर की वैकेंसी
सशस्त्र सेना मुख्यालय में जूनियर ट्रांसलेटर की वैकेंसी
अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर या जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती

उम्र सीमा, योग्यता और फीस
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या अंग्रेजी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में दो या तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किए होने चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी, 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार इसमें छूट दी जाएगी। कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन फीस देना होगा। वहीं, ESM, PWD, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 

सैलरी
केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर को हर महीने 44,900 से 142,400 रुपए सैलरी मिलेगी
केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा में जूनियर ट्रांसलेटर को हर महीने 35,400 से 112,400 रुपए सैलरी
रेलवे मंत्रालय यानी रेलवे बोर्ड में जूनियर ट्रांसलेटर को प्रति माह 35,400 से 112,400 रुपए वेतन
सशस्त्र सेना मुख्यालय में जूनियर ट्रांसलेटर को हर महीने 35,400 से 112,400 रुपए तक वेतन
अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर को हर माह 35,400 से 112,400 रुपए की सैलरी

इसे भी पढ़ें
SSC उम्मीदवारों को मोदी सरकार का बड़ा 'गिफ्ट', अगर आप भी कर रहे परीक्षा की तैयारी तो हो जाएंगे खुश

सरकारी जॉब का मौका: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर नौकरी, SSC, आर्मी, शिक्षा विभाग में वैकेंसी

Share this article
click me!