यहां अप्रैल-मई में होंगी 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 1 अप्रैल से प्रैक्टिकल शुरू

गोवा में एचएसएससी या कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होंगी, वहीं लिखित परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 मई के बीच होंगी।

करियर डेस्क. कोरोना काल में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कयास जारी हैं। ऐसे में गोवा राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं को लेकर मंजूरी दे दी है। राज्य में अप्रैल और मई 2021 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट में बोर्ड के अध्यक्ष रामकृष्ण सामंत के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

1 अप्रैल से प्रैक्टिकल परीक्षाएं

Latest Videos

गोवा में एचएसएससी (HSSC) या कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होंगी, वहीं लिखित परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 मई के बीच होंगी।

इसी तरह एसएसी या 12वीं की लिखित परीक्षाएं 13 मई से 31 मई तक होंगी, वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होंगी।

15 जनवरी तक टाइमटेबल

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी की ओर से 15 जनवरी 2021 तक एग्जाम डेटशीट और टाइम टेबल जारी किया जाएगा। 

कोरोना के कारण लेट हुए एग्जाम

राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 35 हजार परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। कोरोना के कारण इस बार सभी प्रदेशों की बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। आमतौर पर फरवरी, मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाती थीं, लेकिन इस बार सभी जगहों पर बोर्ड परीक्षाएं देर से शुरू होने की संभावना है।

राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइंस के साथ परीक्षाएं आयोजित करवाने का फैसला किया है। वहीं शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को जनवरी-फरवरी में आयोजित करने को इनकार कर दिया है। ऐसा कोरोना स्थिती के कारण हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun