
नई दिल्ली. Goa Board HSSC 12th Result 2020: गोवा बोर्ड (Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education, GBSHSE) ने 12 कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 86.83 फीसदी छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं. 2,367 छात्र इस साल असफल घोषित किए गए हैं। गोवा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं इस साल फरवरी—मार्च में आयोजित की गईं थीं। नतीजे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स वेबसाइट gbshse.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
इंटरनेट से ऐसे चेक करें रिजल्ट-
गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
गोवा एचएसएससी रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर / दूसरे ज़रूरी विवरण दर्ज करें।
- सब्मिट पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करके रख लें।
मैसेज से ऐसे करें चेक-
जो छात्र किसी भी कारण से इंटरनेट के जरिए रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे हैं वे इसे मोबाइल के माध्यम से मैसेज भेजकर भी चेक कर सकते हैं। एसएमएस से रिजल्ट पाने के लिए आपको टाइप करना होगा- GOA12 <space> सीट नंबर। इसके बाद इसे 56263, 58888, या 5676750 पर भेज देना होगा। आपको आपका रिजल्ट पता चल जाएगा।
18 हजार से अधिक स्टूडेंट्स
गोवा बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षाओं में इस साल 18 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। कुल 18121 में से 4519 स्टूडेंट्स ने आर्ट स्ट्रीम की परीक्षा दी, जबकि 5582 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स के एग्जाम दिए। वहीं 5107 स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके अलावा 2913 वोकेशनल कैंडीडेट्स ने भी परीक्षा में हिस्सा लिया था।
रिजल्ट शीट स्कूलों को भेजी जाएगी
बोर्ड रिजल्ट शीट की कॉपी संबंधित स्कूल को 29 जून को भेजेगा। स्कूलों में मार्कशीट 7 जुलाई से उपलब्ध होंगी। कोविड-19 महामारी के चलते गोवा बोर्ड इस साल बचे हुए तीन पेपर्स की परीक्षा नहीं करवा सका। बाद में 20 से 22 मई के बीच बचे हुए पेपर्स की परीक्षा करवाई गई। बता दें कि गोवा को 1 मई को ग्रीन ज़ोन घोषित कर दिया गया था।
कैंसिल कर दी गई थीं 8वीं की परीक्षा
बता दें कि कोविड-19 के कारण गोवा सरकार ने 8वीं कक्षा तक की परीक्षा को कैंसिल कर दिया था। गावो की एजुकेशन डायरेक्टर वंदना राव ने मार्च में सर्कुलर जारी करके कहा था कि 9वीं से 12वीं कक्षा की परीक्षा तय शिड्यूल के मुताबिक ही करवाई जाएगी।
बता दें कि दसवीं कक्षा के रिजल्ट बाद में जारी किए जाएंगे। हाईस्कूल की परीक्षा 21 मई से शुरू हुई थी। पिछले साल कुल 16,952 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से 89.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।