Google Internship: गूगल दे रहा है पेड इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप का मौका, 2026 के लिए आवेदन शुरू

Published : Jan 27, 2026, 10:52 AM IST

Google Paid Internship India: अगर आप टेक्नोलॉजी और रिसर्च के फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो Google आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है। Google ने साल 2026 के लिए पेड इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम्स का ऐलान किया है। आगे पढ़ें पूरी डिटेल।

PREV
15

Google पेड इंटर्नशिप के लिए कौन कर सकता है आवेदन

Google के इन प्रोग्राम्स में बैचलर, मास्टर और PhD कर रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को भारत के प्रमुख टेक हब- बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में काम करने का मौका मिलेगा। Google के ये इंटर्नशिप प्रोग्राम्स न सिर्फ अच्छी सैलरी देते हैं, बल्कि इंडस्ट्री लेवल के प्रोजेक्ट्स पर काम करने और एक्सपर्ट्स से सीखने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म भी प्रदान करते हैं।

25

सिलिकॉन इंजीनियरिंग इंटर्न, पीएचडी- समर 2026

यह इंटर्नशिप खास तौर पर PhD कर रहे छात्रों के लिए है। जो छात्र कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इससे जुड़े किसी टेक्निकल फील्ड में PhD कर रहे हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में इंटर्न्स को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट्स के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा। वे अगली पीढ़ी के क्लाउड सिलिकॉन को डिजाइन और डेवलप करने से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2026 है।

35

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पीएचडी इंटर्न- समर 2026

जो छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या किसी अन्य टेक्निकल फील्ड में PhD कर रहे हैं, वे इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप 12 से 14 हफ्तों की होगी। इस दौरान स्टूडेंट्स को न सिर्फ रियल-वर्ल्ड सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा, बल्कि पर्सनल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट से जुड़े सेशंस, एक्सिक्यूटिव स्पीकर सीरीज और टीम के साथ मिलकर काम करने का अनुभव भी मिलेगा। इस प्रोग्राम के जरिए इंटर्न्स बड़े और स्केलेबल सॉफ्टवेयर सिस्टम्स बनाने की स्किल्स सीख सकेंगे।

45

स्टूडेंट रिसर्चर- 2026

यह प्रोग्राम बैचलर, मास्टर और PhD स्टूडेंट्स के लिए खुला है। कंप्यूटर साइंस, लिंग्विस्टिक्स, स्टैटिस्टिक्स, बायोस्टैटिस्टिक्स, एप्लाइड मैथमेटिक्स, ऑपरेशंस रिसर्च, इकोनॉमिक्स या नेचुरल साइंसेज में पढ़ाई कर रहे छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 31 मार्च 2026 है। इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को Google की अलग-अलग टीमों के साथ रिसर्च, इंजीनियरिंग और साइंस से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा। यहां छात्रों को बड़े स्तर की रियल-वर्ल्ड समस्याओं के समाधान पर रिसर्च करने का अनुभव मिलेगा।

55

कुल मिलाकर, Google के ये इंटर्नशिप और रिसर्च प्रोग्राम्स उन छात्रों के लिए बेहतरीन मौका हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ ग्लोबल लेवल की टेक कंपनी में काम करने का सपना देखते हैं।

सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories