
करियर डेस्क. अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) करने के साथ-साथ देश की सेवा करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में 50 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें असिस्टेंट कमांडेंट, टेक्निकल इंजीनियर और टेक्निकल इलेक्ट्रिशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख 6 दिसंबर है। असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर 56,100 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीख
किन पदों के लिए कितने पोस्ट
कौन कर सकता है अप्लाई
जनरल ड्यूटी
योग्यता- इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री। 60% अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स में इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
आयु- 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म होना चाहिए।
कॉमर्शियल पायलट एंट्री
योग्यता- इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वो फिजिक्स और मैथ्स सब्जेक्ट की पढ़ाई जरूर किया हो। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा जारी / मान्य वर्तमान / वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) जरूरी।
आयु- 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच जन्म।
तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल)
योग्यता- 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री। इंजीनियरिंग शाखा: नौसेना वास्तुकला या यांत्रिक, समुद्री या मोटर वाहन या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातु विज्ञान या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस की डिग्री।
आयु- तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) - 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म।
कैसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम, फिजिकल एग्जाम और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन भर्तियों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें- RRC Group D Exam: जिन कैंडिडेट्स के फॉर्म हुए थे रिजेक्ट उनके लिए मौका, रेलवे ने फिर से दिया अप्लाई का चांस
HPTET: हिमाचल प्रदेश टेट परीक्षा की आंसर-की जारी, डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi