RRB NTPC: 1.2 करोड़ कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म, CBT 1 के रिजल्ट डेट की घोषणा, जानें कब होंगे CBT-2 के एग्जाम

एग्‍जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स लंबे समय से ट्विटर पर एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी करने की मांग उठा रहे थे। कैंडिडेट्स रेलमंत्री को टैग कर #JusticeForRailwayStudents हैशटैग को ट्रेंड करा रहे थे।

करियर डेस्क. आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) CBT 1 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। कैंडिडेट्स को रिजल्ट के लिए अब और लंबा  इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्‍योंकि बोर्ड की तरफ से रिजल्‍ट डेट की घोषणा कर दी गई है। ऑनलाइन CBT 1 के रिजल्‍ट 15 जनवरी 2022 तक जारी किए जाएंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित किए गए इस एग्जाम में करीब 1.2 करोड़ कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।  

एग्‍जाम में शामिल हुए कैंडिडेट्स लंबे समय से ट्विटर पर एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी करने की मांग उठा रहे थे। कैंडिडेट्स रेलमंत्री को टैग कर #JusticeForRailwayStudents हैशटैग को ट्रेंड करा रहे थे। इसके चलते अब बोर्ड ने लगभग 5 महीने के इंतजार के बाद एग्‍जाम रिजल्‍ट की डेट जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से रेलवे में एनटीपीसी की कुल 35281 रिक्तियां भरी जानी है, जिसके लिए लगभग एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी-1 एग्जाम 7 फेज में हुआ था। 

Latest Videos

रिजल्ट आने के बाद आगे क्या होगा
बोर्ड CBT 1 में क्‍वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स के लिए CBT 2 का आयोजन फरवरी 2022 में करेगा। अगले राउंड के एग्‍जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को  CBT 1 कट ऑफ क्लियर करना होगा। कट-ऑफ स्‍कोर सभी कैटेगरी के लिए अलग अलग होगा। इसकी जानकारी रिजल्‍ट के साथ ही रिलीज की जाएगी। 

CBT 2 का आयोजन कब होगा
CBT 1  में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के लिए सेकेंड स्टेप्स की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी -2) परीक्षा 14-18 फरवरी, 2022 तक आयोजित होने वाली है, जो कि मौजूदा परिस्थितियों और समय-समय पर जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है। कोविड -19 महामारी से निपटने के लिए, आरआरबी ने आधिकारिक अधिसूचना में भी कहा है।  

इसे भी पढ़ें- RRC Group D Exam: जिन कैंडिडेट्स के फॉर्म हुए थे रिजेक्ट उनके लिए मौका, रेलवे ने फिर से दिया अप्लाई का चांस

HPTET: हिमाचल प्रदेश टेट परीक्षा की आंसर-की जारी, डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल