रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2019 का नया नोटिस जारी कर दिया है। ये सुविधा उन कैंडिडेट्स के लिए है जिनके आवेदन RRC Group D recruitment 2019 (CBT 1 exam) के लिए रिजेक्ट कर दिए गए थे।
करियर डेस्क. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2019 का नया नोटिस जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन गलत फोटो या गलत हस्ताक्षर की वजह से रद्द कर दिए गए थे, उन्हें बोर्ड (RRB) ने एक और मौका दिया है। बोर्ड ऐसे कैंडिडेट्स को करेक्शन करने का एक आखिरी मौका देने जा रहा है, जिसकी सूचना हाल ही में एक नोटिस जारी कर गई थी, जिसमें बोर्ड ने मॉडिफाई लिंक एक्टिव करने की बात कही थी। लेकिन अब बोर्ड ने लिंक एक्टिव करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। यहां देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन।
आरआरबी ने अपनी आधिारिक वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर जारी एक नोटिस के माध्यम से सूचना दी है कि उम्मीदवार 15 दिसंबर 2021 से अपना एप्लीकेशन ठीक कर सकते हैं। यह उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत है, जिनके आवेदन केवल फोटो और हस्ताक्षर या फोटो या हस्ताक्षर की छोटी गलतियों के चलते रद्द कर दिए गए थे।
क्या कहा था रेलवे ने?
रेलवे ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उन कैंडिडेट्स के लिए एक नोटिस जारी किया था जिनके आवेदन RRC Group D recruitment 2019 (CBT 1 exam) के लिए रिजेक्ट कर दिए गए थे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, "उन कैंडिडेट्स को फोटो और / या हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए एक मोडिफिकेशन लिंक प्रदान करने का निर्णय लिया गया था, जिनके आवेदन को इंनवेलेड फोटो और हस्ताक्षर के आधार पर रिजेक्ट कर दिया गया है।
कैंडिडेट्स को केवल एक ही बार ये सुविधा दी जाएगी। इस संबंध में एक लिंक जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइटों पर एक्टिव किया जाएगा। कैंडिडेट्स अपनी स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। जिन कैंडिडेट्स का आवेदन पहले ही सही है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यह कैंडिडेट्स को प्रदान किया जाने वाला अंतिम अवसर है और बोर्ड द्वारा इस संबंध में आगे किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- RRC Group D Exam: जिन कैंडिडेट्स के फॉर्म हुए थे रिजेक्ट उनके लिए मौका, रेलवे ने फिर से दिया अप्लाई का चांस
HPTET: हिमाचल प्रदेश टेट परीक्षा की आंसर-की जारी, डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो