सभी पोस्टों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है। इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजन ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए।
करियर डेस्क. इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में नौकरी करने वालों के लिए अच्छा मौका है। यहां विभिन्न पदों पर वैकेंसी (Vacancy) निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजन ड्राइवर, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर, स्टोर कीपर ग्रेड II समेत कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। यह नियुक्तियां ग्रुप 'सी' कैटेगिरी के तहत निकाली है। जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी, 2021 है। इस प्रक्रिया के माध्यम से इंजन ड्राइवर के 5 पद, सारंग लस्कर के 2 पद, फायर इंजन ड्राइवर के 5 पद, फायरमैन के 53 पद, सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर के 11 पद, मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर के 5 पद, स्टोर कीपर ग्रेड-II के 3 पद, स्प्रे पेंटर के 1 पद, मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक के 1 पद, लस्कर के 5 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 3 पद और अनस्किल्ड लेबर के 2 पद पर भर्ती की जाएगी।
कौन कर सकता है अप्लाई
सभी पोस्टों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है। इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजन ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही सरकार की ओर से संचालित संस्थान से इंजन चालक के रूप में योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं, स्टोर कीपर ग्रेड II के 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, स्प्रे पेंटर के पद पर अप्लाई करने वाले को आईटीआई डिप्लोमा के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
सैलरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इंडियन कोस्ट गार्ड में इंजन ड्राइवर और सारंग लस्कर के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 25500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, फायरमैन, सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर, स्टोर कीपर ग्रेड-II, स्प्रे पेंटर और मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक पद के लिए 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, लस्कर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और अनस्किल्ड लेबर पद के लिए लेवल 1 के तहत 18000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Government Job: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पोस्ट खाली, जानें किस बैंक में कितनी वैंकेसी
UPPSC Admit Card 2021: प्रिंसिपल, लेक्चरर की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होंगे एग्जाम