सार

केन्द्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच प्रतिशत या 41,177 पद खाली हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सबसे ज्यादा 8,544 पद खाली हैं। 

करियर डेस्क.  बैंक में नौकरी (Bank JObs) करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। देश के सिर्फ सरकारी बैंकों ( public sector banks) में ही 41 हजार से भी अधिक पद खाली हैं यह बात खुद केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कही है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच प्रतिशत या 41,177 पद खाली हैं। सीतारमण द्वारा लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दिये गये आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में 8,05,986 से अधिक पद स्वीकृत हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में 8,05,986 से अधिक स्वीकृत पद हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सबसे ज्यादा 8,544 पद खाली हैं। लोकसभा में यह पूछा गया था कि क्या सरकार इस तथ्य से अवगत है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की भारी कमी है। इस सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने लिखित में जवाब दिया है। 

मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से प्राप्त इनपुट का हवाला देते हुए कहा कि इस साल 01 दिसंबर को, स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले 95 प्रतिशत कर्मचारी कार्यरत स्थिति में हैं। यानी की सिर्फ पांच फीसदी पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि यह कहते हुए कि रिक्तियों का छोटा अनुपात सामान्य कारक सेवानिवृत्ति और अन्य कारणों के कारण काफी हद तक जिम्मेदार है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पद तीन श्रेणियों अधिकारी, क्लर्क और उप-कर्मचारी को मिलाकर है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंक हैं।

किस बैंक में कितने पद खाली

  • एसबीआई में 8,544 रिक्त पद
  • पंजाब नेशनल बैंक में 6,743
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6,295
  • इंडियन ओवरसीज बैंक में 5,112
  • बैंक ऑफ इंडिया में 4,848 

छह साल में एक भी पद खत्म नहीं किया
सीतारमण ने यह भी कहा कि 2016 में पंजाब एंड सिंध बैंक में एक पद को छोड़कर, पीएसबी में पिछले छह वर्षों के दौरान किसी भी पद/ रिक्ति को समाप्त नहीं किया गया है। बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों को भरने के लिए कर्मचारियों की भर्ती करते हैं।

इसे भी पढ़ें- CBSE CTET Admit Card 2021: जारी हुए सीटेट के प्री एडमिट कार्ड, एग्जाम के दौरान इस बात का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

SBI CBO Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पर भर्तियां, इन कैडिडेट्स के लिए माफ होगी फीस, ऐसे करें आवेदन