IAF AFCAT 2021: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से, जानें कैसे करें अप्लाई

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, इंडियन एयर फोर्स में अधिकारियों को शामिल करने के लिए हर साल दो बार होता है। इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही कैंडिडेट्स अपना फॉर्म भर सकते हैं। 

Pawan Tiwari | Published : Nov 28, 2021 5:04 AM IST

करियर डेस्क. इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) में नौकरी करने का सपने देख रहे युवाओं के लिए गोल्डन चांस है। एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Common Admission Test) के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी। जो कैंडिडेट्स इन पोस्टों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो AFCAT की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए होने वाली इस परीक्षा के द्वारा कुल 317 पदों पर भर्ती होनी है।  

वैकेंसी डिटेल्स
कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें की एएपसीएटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2021 है। इससे पहले कैंडिडेट्स इन पोस्टों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किन पोस्टों के लिए कितनी वैकेंसी है उसका विवरण नीचे दिया हुआ है। 

कैसे करें अप्लाई
इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही कैंडिडेट्स अपना फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं आप इसे फॉलो कर सकते हैं। इन पोस्टों पर अप्लाई करने की लिए फीस 250 रुपए है। 

कौन कर सकता है अप्लाई
हर पद के लिए योग्यता अलग-अलग रखी गई है। इसके लिए कैडिडेट्स को नोटिफिकेशन देखना होगा। वहीं, फ्लाइंग ब्रांच के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 20 साल से अधिक और 24 साल से कम मांगी गई है। जबकि ग्राउंड ब्रांचेज के लिए आयु सीमा 20 से 26 वर्ष है। AFCAT के माध्यम से कैंडिडेट्स (IAF) की उन सभी तीन शाखाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं जो फ्लाइंग ब्रांच, तकनीकी शाखा और ग्राउंड ड्यूटी शाखाएं हैं. शाखाओं के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं।

कैसे होता है सिलेक्शन
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, इंडियन एयर फोर्स में अधिकारियों को शामिल करने के लिए हर साल दो बार होता है। कैंडिडेट्स को पहले रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। रिटेन एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स को एयर फोर्स बोर्ड द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में सिलेक्ट होने वाला कैंडिडेट्स भी एयरफोर्स के लिए चुना जाता है।

इसे भी पढ़ें-  CAT Exams 2021: IIM ने CAT एग्जाम के लिए जारी की गाइडलाइन, इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स

Punjab Police: कांस्टेबल पोस्ट की भर्ती परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी, जानें कब होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

Share this article
click me!