एक दो नहीं कई विभागों में निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, जानें सैलरी से लेकर आवेदन प्रोसेस की पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य के इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लेक्चरर की भर्तियां होनी है। इसके लिए आंवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गई है। आखिरी तारीख 22 जनवरी 2021 है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2021 2:50 PM IST

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। यहां साल 2021 की शुरुआत में ही कई विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हैं। योग्यता और आयुसीमा के आधार पर इनमें आवेदन किए जा सकते हैं। यहां हम आपको वैकेंसी, पदों का विवरण योग्यता के आधार पर जॉब्स के बारे में बता रहे हैं- 

लेक्चरर की भर्तियां

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य के इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लेक्चरर की भर्तियां होनी है। इसके लिए आंवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गई है। आखिरी तारीख 22 जनवरी 2021 है। 21 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के बाद होने वाली मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयन होगा।

उत्तराखण्ड मेट्रो में नौकरी

उत्तराखंड मेट्रो में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। यहां जनरल मैनेजर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) – 3 पद मैनेजर / आर्किटेक्ट – 1 पद पीआरओ – 1 पद असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस, सिविल, ऐडमिनिस्ट्रेशन) – 3 पद ऑफिस सुपरिंटेंडेंट - 2 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल, एसएण्डटी) – 2 पद लीगल असिस्टेंट – 1 पद ड्राफ्ट्समैन – 1 पद सर्वेयर – 1 पद पर भर्तियां होनी हैं। उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) में इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी, 2021 है।

इंडियन ऑयल में भर्तियां

IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। यहां इंजीनियरिंग असिस्टेंट के 27 पद और टेक्निकल अटेंडेंट के 20 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2020 से शुरू है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2021 है।

IIMC में भर्तियां

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन यानी आईआईएमसी में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के दो और एसोसिएट प्रोफेसर के 6 पदों पर भर्तियां होनी हैं। अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर नियुक्तियां साक्षात्कार के आधार पर की जाएंगी। वेतनमान 57,700 से 2,17,100 रुपए प्रतिमाह निर्धारित की गई है।

बीएचईएल में वैकेंसी

भारत की नवरत्न कंपनी बीएचईएल में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। यह भर्तियां ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर होनी हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2021 तक हैं। यहां चयन केवल मेरिट के आधार पर होगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरियां

AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। यहां प्रबंधक और अलग अलग विभागों में कार्यकारी अधिकारी के कई पदों पर भर्तियां होनी हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2021 तक चलेगी। इन पदों पर वेतनमान 60 हजार से 180000 रूपए तक निर्धारित है।

अस्पतालों में भर्तियां

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले अस्पतालों में विशेषज्ञ ग्रेड- III सहायक प्रोफेसर एनाटॉमी के नौ पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए वेतनमान 67,700-2,08,700/- निर्धारित किया गया है। 

आयु सीमा

सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री और संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर-स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर डिग्री होना चाहिए।

इसके अलावा विशेषज्ञ ग्रेड- III सहायक प्रोफेसर ओटो-राइनो-लैरींगोलॉजी (ईएनटी) के चार पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों के लिए वेतनमान 67,700-2,08,700/ निर्धारित है। 

एम्स में नौकरी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मंगलागिरी में नौकरियां निकली हैं. यहां ट्यूटर, डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 27 जनवरी, 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जाना होगा।

नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सहायक नैदानिक भ्रूण विज्ञानी के एक पद पर भर्ती होनी है। यह पद अनारक्षित श्रेणी का है। इसके लिए वेतनमान 56,100-1,77,500 / निर्धारित है। सामान्य आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। डॉ आरएमएल अस्पताल में भी डायलिसिस चिकित्सा अधिकारी के पांच पदों पर भर्तियां होनी हैं। वेतनमान 56,100-1,77,500 / निर्धारित है।

Share this article
click me!