राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा एसआई भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2021 से लेकर 15 सितंबर 2021 तक किया गया था। जिन कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में सफलता पाई है, अब उनका शारीरिक परीक्षण लिया जाएगा।
करियर डेस्क. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा, 2021 (Sub Inspector and Platoon Commander Recruitment Examination 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा के परिणामों में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 18,787 और टीएसपी क्षेत्र के 1, 572 कैंडिडेट्स शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उनकी पात्रता की शर्त पर अस्थायी रूप से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
कोर्ट में प्रकरण होने के कारण 5 कैंडिडेट्स, अनुचित साधन अपनाए जाने के कारण 9 कैंडिडेट्स तथा प्रशासनिक कारणों से 8 कैंडिडेट्स का परिणाम शिल्ड कवर में रखा गया है। विस्तृत परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अस्थाई रुप से सफल अभ्यर्थियों की पात्रता सम्बन्धी जांच अभी नहीं की गई है। यह जांच इंटरव्यू के समय की जाएगी। अभ्यर्थी स्वयं सुनिश्चित कर लें कि वे विद्यमान नियमों के तहत पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं अथवा नहीं।
कैंडिडेट्स कहां देखें रिजल्ट
आयोग ने परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स के रोल नंबर भी अपलोड कर दिए हैं। यह रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस एसआई भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसे देखें रिजल्ट
कैंडिडेट्स के लिए आगे क्या?
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा एसआई भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2021 से लेकर 15 सितंबर 2021 तक किया गया था। जिन कैंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में सफलता पाई है, अब उनका शारीरिक परीक्षण लिया जाएगा। इसके लिए आयोग द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़े- SSC CGL: एसएससी सीजीएल 2021 का नोटिफिकेशन जारी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, कितनी होगी फीस