राजकोट मारवाड़ी विवि में रैगिंग के नाम पर बर्बरता, Student के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाईजर, टूथब्रश डाला

पीड़ित स्टूडेंट के फोन पर रोने और हॉस्टल में नहीं रहने की बात से परिजन को शक हुआ। अगली सुबह वह विश्वविद्यालय हॉस्टल पहुंचे। घरवालों को देख वह फूट-फूटकर रोने लगा। उसने रोते हुए पूरी कहानी बताई। 

Dheerendra Gopal | Published : Oct 22, 2022 6:51 PM IST

Gujarat Brutal torture in name of Ragging: रैगिंग के नाम पर गुजरात के एक विवि में जूनियर स्टूडेंट के साथ बर्बरता की है। मारवाड़ी विश्वविद्यालय में एक स्टूडेंट का नहाते हुए कुछ छात्रों ने वीडियो बना लिया। फिर उस स्टूडेंट की बर्बरतापूर्ण रैगिंग की है। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने पीड़ित जूनियर के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर, शहद के अलावा पेंसिल व टूथब्रथ डाला। विरोध करने पर सीनियर्स ने उसका प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी दे डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में हुई वारदात

Latest Videos

पीड़ित स्टूडेंट अपने सीनियर्स की प्रताड़ना से परेशान होकर घर पर बात किया। फोन पर ही उसने हॉस्टल में न रहने की जिद पकड़ ली। बताया जा रहा है कि मोबाइल पर बात करते हुए उसने अपनी बहन और पिता से रोकर यहां न रहने की जिद करने लगा। पीड़ित स्टूडेंट के फोन पर रोने और हॉस्टल में नहीं रहने की बात से परिजन को शक हुआ। अगली सुबह वह विश्वविद्यालय हॉस्टल पहुंचे। घरवालों को देख वह फूट-फूटकर रोने लगा। उसने रोते हुए पूरी कहानी बताई। 

परिजन पुलिस के पास लेकर गए

पीड़ित छात्र को लेकर परिजन उसे पुलिस के पास लेकर गए। पुलिस को उसने पूरी बात बताई। उसने सीनियर्स द्वारा यौन शोषण किए जाने की बात भी बताई। प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर, टूथब्रश आदि डालने वाली घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है। स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि सीनियर्स उसका प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी देने के साथ छत से छलांग लगाने की बात भी कहते थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच छात्रों देव परेशभाई रेटिंगा, कुंचित सिंधव, वासु भगवानी भाई चनियारा, हरदीप रंजीतभाई खाचर और एक नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है। उधर, छात्र के साथ रैगिंग के नाम पर बर्बरता पर छात्र संगठनों ने विवि की मान्यता को रद्द करने की मांग की है। गुजरात के एनएसयूआई अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी ने राज्य सरकार से निजी क्षेत्र के मारवाड़ी विवि की मान्यता को निरस्त करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें:

ऋषि सुनक के मुकाबले बोरिस जॉनसन ने भी ठोकी ताल, भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने इस पूर्व PM को बताया BEST

Jammu Kashmir में अनुसूचित जाति में शामिल होंगे 15 नए समूह, पाकिस्तान की इन शरणार्थी समूहों को भी आरक्षण!

आइए हम स्वच्छ हवा में सांस लें, मिठाई पर अपना पैसा खर्च करें...SC ने पटाखों पर प्रतिबंध हटाने से किया इनकार

अमेरिकी अखबार में मोदी सरकार व ज्यूडिशरी के खिलाफ विज्ञापन से हंगामा, भारत में निवेश करने वालों को भड़काया

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ