हरियाणा सीईटी के 5 पॉइंट: एग्जाम देने जा रहे तो जानें काम की बात, रिपोर्टिंग टाइम, पासिंग मार्क्स

Published : Nov 04, 2022, 02:42 PM IST
हरियाणा सीईटी के 5 पॉइंट: एग्जाम देने जा रहे तो जानें काम की बात, रिपोर्टिंग टाइम, पासिंग मार्क्स

सार

करीब 11 लाख उम्मीदवार हरियाणा सीईटी में शामिल होने जा रहे हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने फ्री ट्रैवल की सुविधा दी है। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को डेढ़ घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।

करियर डेस्क : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) 5 और 6 नवंबर, 2022 को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी हरियाणा सीईटी 2022 (Haryana CET 2022) आयोजित करने जा रहा है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे करीब 11 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। शनिवार और रविवार को होने वाली परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक होगी। उम्मीदवार को डेढ़ घंटे पहले यानी सुबह 8:30 बजे ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 4:45 बजे तक होगी। इसकी रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे रहेगा। एग्जाम से पहले पांच पॉइंट में समझिए उम्मीदवार के लिए इस परीक्षा में क्या खास..

पहली बार ऑडिट होंगे आवेदन
ऐसा पहली बार होगा जब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन परीक्षा के लिए आए सभी आवेदनों को ऑडिट करेगा। बैंगलोर की एक कंपनी इस काम को अंजाम देगी। इसके साथ ही परीक्षा में टांसपरेंसी को लेकर भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

फ्री ट्रैवल की सुविधा
राज्य सरकार ने उम्मीदवारों की ज्यादा संख्या देखते हुए इस परीक्षा के लिए फ्री ट्रैवल की सुविधा दी है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने रोडवेज की सामान्य बसें और शटल बस सर्विस की सुविधा दी गई है। एडवांस बुकिंग भी हो रही है। अगर किसी कंडिशन में बस के ब्रेकडाउन होते हैं या वह खराब होती है तो तत्काल दूसरी बस अरेंज की जाएगी।

रूट की ऐसी व्यवस्था
उम्मीदवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ ही प्राइवेट स्कूल की बसें और परमिट बसों से परीक्षा केंद्र ले जाया जाएगा। 57 रूट से सफर में सिर्फ 2 घंटे लगेगा, वहीं 56 रूट पर 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगेगा।

CCTV की नजर में रहेंगे आप
इस बार एग्जाम में सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी। पूरी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। कैंडिडेट्स बायोमैट्रिक तकनीक से अटेंडेंस के बाद ही परीक्षा हॉल में जा सकेंगे। उनकी आंखों की पुतली भी स्कैन की जाएगी।

हरियाणा सीईटी पासिंग मार्क्स
सीईटी 2022 में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ग्रुप सी और डी में सरकारी नौकरी पाने कम के कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं, अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में यह मिनिटम क्राइटेरिया सेट किया है।

इसे भी पढ़ें
NTA UGC NET Result 2022 : यूजीसी नेट का रिजल्ट चेक करते वक्त काम आएंगे ये 5 स्टेप्स, जानें जरूरी बात

India Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग में 98000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

PREV

Recommended Stories

वो कौन-सी चीज है जो बोलने से पहले टूट जाती है? UPSC इंटरव्यू के टॉप ट्रिकी सवाल
SSC CPO SI की इन हैंड सैलरी कितनी होती है? भत्तों के साथ जानिए पूरा हिसाब