असिस्टेंट इंजीनियर के 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही कर दें आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है। यहां करीब 201 पदों पर असिस्टेंट इंजीनियर की भर्तियां निकली हैं। यह नियुक्तियां हरियाणा राज्य में विद्युत उत्पादन और वितरण में संलग्न राज्य सरकार के चार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विभिन्न कैडर में होनी हैं।

करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है। यहां करीब 201 पदों पर असिस्टेंट इंजीनियर की भर्तियां निकली हैं। यह नियुक्तियां हरियाणा राज्य में विद्युत उत्पादन और वितरण में संलग्न राज्य सरकार के चार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विभिन्न कैडर में होनी हैं।

इसके अंतर्गत हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएनएल) में असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती होनी हैं।

Latest Videos

इन पदों के लिए 8 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। कैंडिडेट एचपीयू की आधिकारिक वेबसाइट hrpower.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या संस्थान सम्बन्धित ट्रेड में बैचलर्स डिग्री या मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा वर्ष 2019 या 2020 की गेट परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को 10वीं तक हिन्दी या संस्कृत पढ़ा हुआ होना चाहिए।

उम्र सीमा

अभ्यर्थियों की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये है चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर चयन के लिए कुल 100 अंक निर्धारित है, जिसमें गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी। गेट स्कोर के लिए 80 फीसदी और ईकोनॉमिक क्राइटेरिया 20 अंक निर्धारित है। इन दोनों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, उसी आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।

नोट: आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ लें। जरूरी दस्तावेज़ को संलग्न करें। फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस