MP में अगले साल 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे स्कूल, पहली से 8वीं कक्षा के लिए CM ने दिया फरमान

मुख्यमंत्री ने यहां शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिये कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी और विद्यार्थियों का मूल्यांकन परियोजन कार्य के आधार पर किया जायेगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 7:49 AM IST

करियर डेस्क. Schools will Closed in MP till March 2021: मध्यप्रदेश में स्कूल खुलने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले साल तक स्कूल बंद रहने की घोषणा की है।

कोविड महामारी के चलते राज्य में 31 मार्च 2021 तक स्कूल बंद रहेंगे। शनिवार सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं अगले साल 31 मार्च तक बंद रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने यहां शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस शैक्षणिक वर्ष में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिये कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी और विद्यार्थियों का मूल्यांकन परियोजन कार्य के आधार पर किया जायेगा।

01 से 08 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद 

जनसंपर्क विभाग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोविड के चलते प्रदेश में कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। आगामी शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होगा। 

कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों का परियोजना कार्य के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी तथा इनकी कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ होंगी। कक्षा 09 एवं 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल बुलाया जाएगा। 

9वीं से 12वीं तक के लिए 21 सितंबर से खुले स्कूल

इससे पहले प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया था कि प्रदेश में 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं को 21 सितंबर से कोविड-19 के सख्त दिशानिर्देशों के तहत फिर से खोले जा चुके हैं। हालांकि ये शिफ्ट के आधार पर चलते हैं। 50 फीसदी से अधिक बच्चों की उपस्थिति अनुमति नहीं है। 

Share this article
click me!