CRPF फिजिकल एग्‍जाम PET की तारीख घोषित...डाक से मिलेगा एडमिट कार्ड, 789 पदों पर भर्ती

Published : Dec 05, 2020, 05:29 PM IST
CRPF फिजिकल एग्‍जाम PET की तारीख घोषित...डाक से मिलेगा एडमिट कार्ड, 789 पदों पर भर्ती

सार

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन ग्रुप बी और सी के कुल 789 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाक के जरिए भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अपने इलाके के पोस्‍ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। 

करियर डेस्क.  CRPF PET 2020 date: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने सब इंस्‍पेक्‍टर, इंस्‍पेक्‍टर, हेड कांस्‍टेबल समेत अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल एग्‍जाम की तारीखें घोषित कर दी है। 14 दिसंबर 2020 को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होनी है। इसके लिए  एग्‍जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। 

यह परीक्षा नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम के एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। इस बारे में PET एडमिट कार्ड पर जानकारी दी जाएगी।

789 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन ग्रुप बी और सी के कुल 789 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाक के जरिए भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स अपने इलाके के पोस्‍ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। 

कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ ही फिजिकल टेस्‍ट में शामिल होने की अनुमति होगी। उम्‍मीदवारों को फिजिकल टेस्‍ट के लिए अलॉटेड सेंटर पर ही उपस्थित होना होगा और सेंटर बदलने की किसी अपील की सुनवाई नहीं की जाएगी।

कोविड गाइडलाइंस हैं जरूरी

फिजिकल एग्‍जाम का आयोजन कोरोना से बचाव के जारी दिशा- निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा। इस दौरान सभी को गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इस बारे में आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्‍मीदवारों को एक-दूसरे से 2 मीटर की दूरी रखनी होगी। पूरे समय मास्‍क लगाना होगा। इसके अलावा मोबाइल में आरोग्‍य सेतु ऐप्‍प होना भी अनिवार्य होगा। 

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज